IND vs AUS: जोश हेजलवुड ने 'ललचाई गेंद' पर Virat Kohli को फंसाया, किंग कोहली को यकीन करना हो रहा मुश्किल, Video

Virat Kohli wicket viral: एक बार फिर विराट कोहली ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंकी गई गेंद का शिकार हुए हैं. कोहली केवल तीन रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli wicket viral 3rd test

Virat Kohli record: गाबा टेस्ट मैच में विराट कोहली केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को जोश हेडलवुड ने एक बार फिर ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद करके विराट को पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली केवल तीन रन ही बना सके. इस बार फिर कोहली विकेट के पीछे कैच कर लिए गए. कोहली जिस अंदाज में लगातार आउट हो रहे हैं उसको लेकर अब आलोचना भी शुरू हो गई है. इस बार हेजलवुड ने कोहली को ऑफ स्टंप की लाइन पर एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर कोहली कवर ड्राइव मारने के लिए बेबस हो गए और फिर वही हुआ जिसका डर था. 

गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के पास कैच चली गई. कोहली केवल तीन रन बनाकर आउट हुए. लगातार एक ही तरह से आउट होने के बाद किंग कोहली खुद से काफी निराश थे लेकिन दूसरी ओर हेजलवुड की खुशी सातवें आसमान पर थी. 


साल 2021 के बाद से किंग कोहली के नाम केवल तीन शतक

साल 2021 के बाद से किंग कोहली पूरी तरह से फ्लॉप है. कोहली के नाम 2021 तक 27 टेस्ट शतक दर्ज थे. 4 साल के बाद वर्तमान में कोहली के नाम 30 शतक हैं तो वहीं दूसरी ओर फैब 4 में शामिल दूसरे बल्लेबाज उनके काफी आगे निकल गए हैं. 

2021  में Fab 4 की ओर से टेस्ट में शतक

1. विराट कोहली - 27.
2. स्टीवन स्मिथ - 26.
3. केन विलियमसन - 24.
4. जो रूट - 17.

वर्तमान में Fab 4  के टेस्ट करियर का शतक  

1. जो रूट - 36.
2. विलियमसन - 33*.
3. स्मिथ - 33.
4. कोहली - 30.

वैसे, भले ही कोहली जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है. राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कुल 32 मैच खेले और 2143     रन बनाए हैं. वहीं, कोहली के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 मैच खेलकर कुल 2168 रन दर्ज है. (Most runs for Australia vs India in Tests)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal | Weather Update | Rajasthan Rain | Patna Violence | Nikky Dowry Murder Case