Virat Kohli का ODI में धमाका, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

Virat Kohli World Cup: बर्थडे के दिन विराट कोहली शतक के करीब हैं, शतक जमाने से पहले किंग कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
बर्थडे के दिन Virat Kohli का धमाका

Virat Kohli IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली वनडे क्रिकेट (Kohli ODI Cricket) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज(Most fifties in ODI career) बन गए हैं. कोहली ने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने वनडे करियर में 145 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा कोहली वनडे विश्व कप के इतिहास में 1500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर (2278), रिकी पोंटिंग (1743), कुमार संगाकारा (1532) रन बनाए थे. कोहली ने 34 मैच में ही वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरा कर लिए हैं. 

Advertisement

सचिन के 49 शतक पर नजर (Most hundreds in a ODI career)
अब कोहली की नजर सचिन के 49 वनडे शतक पर है. बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे. वहीं. अब कोहली के पास सचिन के इस शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. बता दें कि आज कोहली का बर्थडे है. ऐसे में आज यदि किंग कोहली शतक लगाने में सफल रहे तो इतिहास रचा जाएगा. 

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

Advertisement

भारत ने जीता था टॉस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अबतक अजेय है. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG Semi Final: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम पहुंचेगी Final में?