Virat Kohli: कोहली ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

Virat Kohli record in IPL: इस सीजन कोहली अपने बल्ले से करिश्मा कर रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli record

Virat Kohli record:  विराट कोहली IPL के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, इसके अलावा धोनी (Dhoni vs Kohli)  ने 263 मैच, रोहित (kohi vs Rohit Sharma) ने 256 मैच और दिनेश कार्तिक ने 254 मैच आईपीएल में खेले हैं लेकिन इन खिलाड़ियों ने किसी एक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नहीं खेले हैं. यानी कोहली ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस सीजन कोहली अपने बल्ले से करिश्मा कर रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अबतक 13 मैच में 661 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक शामिल है. कोहली ने इस सीजन 5 अर्धशतक जमाने का कमाल भी कर दिखाया है. 

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आऱसीबी को 47 रनों से शानदार जीत मिली, जीत के साथ आरसीबी की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी इस समय पांचवें नंबर पर है. आरसीबी को एक मैच और खेलने हैं. 18 मई को बेंगलुरु की टीम अपना आखिरी लीग मैच खेलने वाली है. आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखनी है तो सीएसके को बड़े अंतर के साथ हराना होगा. इसके अलावा दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. 

शानदार फॉर्म में कोहली

कोहली शानदार फॉर्म में हैं और फैन्स चाह रहे हैं कि दिग्गज बल्लेबाज अपने फॉर्म को टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही रखें, जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयलैंड के साथ खेलेगी. वहीं 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. जिस तरह से आईपीएल में कोहली रन बरसा रहे हैं उससे यकीनन उम्मीद की जा रही  है कि टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024)

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health