SA vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बन गए इस मामले में भारत के नंबर वन बल्लेबाज

SA vs IND 1st ODI:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली (Virat kohli) जैसे ही 9 रन पर पहुंचे, वैसे ही एक खास रिकॉर्ड बना दिया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

SA vs IND 1st ODI:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली (Virat kohli) जैसे ही 9 रन पर पहुंचे, वैसे ही एक खास रिकॉर्ड बना दिया. कोहली वनडे क्रिकेट में भारत से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिय़ा है. भारत से बाहर वनडे खेलते हुए सचिन ने अपने करियर में कुल 5065 रन बनाए थे. अब कोहली ने सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली वनडे में भारत से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने भारत से बाहर 147 मैचों में 37.24 के औसत से 5065 रन बनाए थे.

मैक्सवेल का तहलका, 26 गेंद पर कूटे 112 रन, BBL में रचा इतिहास, देखें Video

इसके अलावा कोहली जैसे ही 27 रन पर पहुंचे वैसे ही भारत-साउथ अफ्रीका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. कोहली ने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 1313 रन बनाए थे. वहीं, द्रविड़ ने 1309 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बनाए थे.

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 2001 रन बनाए हैं. जैक कैलिस ने 1535 रन बनाए हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर गैरी क्रिस्टन हैं, क्रिस्टन ने 1377 रन भारत के खिलाफ वनडे में बनाए थे. एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ वनडे में कुल 1357 रन बनाने का कमाल किया था. 

Advertisement

IND vs SA : क्विंटन डी कॉक को कुछ समझ नहीं आया, अश्विन की Magic Ball पर हुए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO

Advertisement

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बावूमा और रासी वैन डुसेन ने शतक जमाया. साउथ अफ्रीका वने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट .

Featured Video Of The Day
Rajasthan: शादी के घर से चोर उड़ा ले गए ७ लाख रुपए से भरा बैग
Topics mentioned in this article