IND vs SL 1st ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Virat Kohli record in ODI: भले ही कोहली पहले वनडे में केवल 24 रन ही बना सके लेकिन एक खास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kohli record in 1st ODI vs SL:

IND vs SL 1st ODI Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 230 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम भी 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई. भले ही पहला वनडे मैच टाई रहा लेकिन विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली अब द्विपक्षीय इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एक साथ कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. कोहली (Virat Kohli) ने रिटी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और जैक कैलिस को पछाड़कर इतिहास रच दिया. वैसे, मैच में कोहली केवल 24 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली अब द्विपक्षीय मैचों में कुल 21000 रन बनाने में सफल हो गए हैं. वहीं, सचिन ने इंटरनेशनल द्विपक्षीय मैचों में 22960 रन बनाए हैं, 

इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन (Most runs in bilateral series)

22960 - सचिन तेंदुलकर

21000 – विराट कोहली

20655 - जैक्स कैलिस

20154 - कुमार संगाकारा

19268 - रिकी पोंटिंग

इसके अलावा बात करें तो जैक कैलिस ने इंटरनेशनल द्विपक्षीय मैचों में कुल 20655 रन, कुमार संगाकारा ने 20154 रन और पोंटिंग ने इस मामले में 19268 रन बनाए थे. यावनी कोहली ने एक साथ कैलिस, संगाकारा और पोंटिगं के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. 

कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और मेहमान भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisement

कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और मेहमान भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग की. रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर अक्षर पटेल (33) की तरफ से आया. भारतीय टीम 47.5 ही बल्लेबाजी कर सकी और 230 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सलामी बल्लेबाजी पथुम निसांका के बल्ले से निकला.

Advertisement

इन्होंने 75 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा और चरित असलांका को तीन-तीन सफलता मिली. भारत की तरफ से अर्शदीप और प्रवाह को 2-2 सफलता मिली. श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 67 रन बनाए और 2 सफलता भी प्राप्त की, उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.(भाषा के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News
Topics mentioned in this article