Virat Kohli: "मैं झूठ नहीं बोलूंगा...", वर्ल्ड कप डेब्यू से एक रात पहले जब घबराये हुए थे विराट कोहली

Virat Kohli on his World Cup Debut: पूर्व भारतीय कप्तान विराट सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन किसी से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli on World Cup Debut

Virat Kohli on his World Cup Debut: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का वैश्विक चेहरा हैं और वह आगामी टी 20 विश्व कप में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. आगामी प्रतियोगिता से पहले कोहली ने याद किया कि 2011 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना विश्व कप पदार्पण करने से पहले उन्होंने कैसा महसूस किया था. स्टार बल्लेबाज ने अपना विश्व कप पदार्पण धमाकेदार अंदाज में किया और वीरेंदर सहवाग के साथ 203 रन की साझेदारी की. इसके साथ ही वह अपने विश्व कप पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बन गए. उन्होंने 83 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाये और टीम इंडिया के स्कोर को 370 रन तक ले गए जिससे भारत ने यह मुकाबला 87 रन से जीता.

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,''यह ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ था. मेरा पहला मैच था और मैं नर्वस था मैं झूठ नहीं बोलूंगा. जब आप विश्व कप में उतरते हैं तो एक अलग किस्म का रोमांच होता है और मुझे यह महसूस हुआ था. मैं टीम का सबसे युवा सदस्य था और मैं विश्व कप मैच में भारतीय क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए तैयार था.''

इंग्लैंड दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया फाइनलिस्ट

उन्होंने कहा,"मेरे लिए यह निश्चित रूप से एक ऐसा क्षण था जहां मैं मैच में जाने से पहले थोड़ा घबराया हुआ था और निश्चित रूप से पिछली रात भी मैं काफी घबराया हुआ था लेकिन यह एक अच्छा संकेत भी है क्योंकि आपका शरीर आपको ऐसी स्थिति में प्रवेश करने के लिए तैयार कर रहा है जहां आप सतर्क रहे, आप चीजों को हल्के में नहीं लें. मुझे लगता है कि घबराहट ने मुझे जागरूक रहने, सतर्क रहने और अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में बिल्कुल सटीक होने में मदद की.''

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन किसी से कम नहीं है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं और उनका 81.50 का अविश्वसनीय औसत है. संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के तहत भारत 1 जून को अभ्यास मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: BJP प्रवक्ता Shahnawaz Hussain ने शुरुआती रुझानों पर दिया बयान
Topics mentioned in this article