'धोनी को हमेशा सलाह देता था..", विराट कोहली ने माही की कप्तानी के दौरान गुजारे अपने समय को याद कर कही ऐसी बात

Virat Kohli react on MS Dhoni:  आरसीबी के एक प्रोग्राम में कोहली ने धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. विराट कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा एमएसडी के कानों में अपनी बात डालता रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Big Statement on MS Dhoni: 

Virat Kohli on MS Dhoni: विराट कोहली (Virat Kohli), धोनी (MS Dhoni) को अपना गुरु मानते हैं. इसका जिक्र उन्होंने कई बार किया है. अब एक बार फिर कोहली ने एम एस धोनी (Kohli on Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि धोनी ने ही उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी को पहचान लिया था और मैच के दौरान माही भाई मुझे फैसले लेने के लिए भी कहते थे. आरसीबी के एक प्रोग्राम में कोहली ने धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. विराट कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा एमएसडी के कानों में अपनी बात डालता रहा था. उन्हें फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव में सुझाव देता था. उन्हें लगता होगा कि मैं पागल हूं. मैं उनके पास जाकर मैच की परिस्थिति को लेकर बात किया करता था. एक डीप मिड विकेट पर, एक लॉन्ग ऑन पर, अगर कैच पकड़ा जाता है, तो हम जीत सकते हैं, वो मुझे क्रेजी (पागल) तक कहते थे."

विराट ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह क्या करेंगे.  हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि यात्रा करना हमेशा उनके दिमाग में रहेगा. विराट आईपीएल 2025 (Virat Kohli in IPL 2025) में चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इस बार अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेंगे. वह रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे, जो पहली बार फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करेंगे. आरसीबी 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला करेगी."

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब परफॉर्मेंस ने निराश कर दिया था- विराट कोहली

हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे ने विराट कोहली को "सबसे अधिक निराशा" का अनुभव कराया, जो उन्होंने पहले 2014 की गर्मियों में महसूस किया था, जब वे इंग्लैंड के एक बेहद खराब दौरे में 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. कोहली ने बेंगलुरु में आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स सम्मिट में ईशा गुहा द्वारा संचालित एक कार्यक्रम में कहा, "अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कितना निराश हुआ हूं, तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा मेरे लिए सबसे ताजा रहा.  यह मेरे लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा होगा."

Advertisement

किंग कोहली ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "लंबे समय तक, 2014 में इंग्लैंड का दौरा मुझे सबसे ज्यादा परेशान करता रहा. लेकिन मैं इसे उस नजरिए से नहीं देख सकता. हो सकता है कि मैं चार साल में फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा ना कर पाऊं. मुझे नहीं पता. आपके जीवन में जो कुछ भी हुआ है, आपको उसके साथ शांति बनानी होगी। 2014 में, मेरे पास अभी भी 2018 में जाने और जो मैंने किया उसे सही करने का मौका था."

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Top Headlines May 22: Delhi-NCR Rain | Weather News| IndiGo Flight Emergency Landing |Jyoti Malhotra
Topics mentioned in this article