Avneet Kaur: कौन हैं अवनीत कौर? जिसकी तस्वीर लाइक करने के बाद विराट कोहली ने दी सफाई

Virat Kohli Issues Statement Over Liking Avneet Kaur Post: विराट कोहली ने गलती से बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर लाइक हो जाने के बाद अपनी सफाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Avneet Kaur and Virat Kohli

Virat Kohli Issues Statement Over Liking Avneet Kaur Post: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के चाहने वालों की एक लंबी लाइन है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते हैं. ऐसे में अगर वह किसी से बात कर लें या सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर को लाइक कर दें तो वह बहुत बड़ी बात है. हालांकि, कोहली को ऐसा करते हुए जल्दी पाया नहीं जाता है. मगर भूलवश या गलती से उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक हो गई थी. जिसपर उन्होंने बाकायदा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट करते हुए चीजों को समझाया है.

भारतीय दिग्गज ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लग रहा है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं है. मैं आप सब लोगों से आग्रह करता हूं कि बेवजह की कोई धारणाएं ना बनाएं. चीजों को समझने के लिए धन्यवाद.'

Photo Credit: X

कौन हैं अवनीत कौर? 

अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर साल 2001 में पंजाब के जालंधर शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 23 साल है. फिलहाल वह भारतीय टेलीविजन में काम कर रही हैं और हाल ही में संपन्न हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी नजर आईं थी.

बी-टाउन की एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत महज नौ साल की उम्र में एक परफॉर्मिंग आर्ट्स रियलिटी शो, 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' टेलीविजन शो से की थी. इसके बाद 2012 में वह 'मेरी मां' नाम के शो में नजर आईं. जहां उनके काम की हर किसी ने सराहना की. 

Advertisement

इन शो के अलावा वह 'सावित्री एक प्रेम कहानी', 'एक मुट्ठी आसमान', 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में भी अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- 'हम खुशी से पागल हो गए...', जब विराट कोहली को मिला 20 लाख, सपने जैसी लग रही थी दुनिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi- Putin की बैठक, Ukraine War खत्म करने पर चर्चा, Trump Tariff दबाव के बीच ये वार्ता अहम
Topics mentioned in this article