विराट कोहली T-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे या नहीं, रोहित शर्मा ने बताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर से खेला जाएगा. 3 मैचौं की टी-20 सीरीज का ओपनिंग मैच मोहाली में होना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली ओपनिंग विकल्प होंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर से खेला जाएगा. 3 मैचौं की टी-20 सीरीज का ओपनिंग मैच मोहाली में होना है. सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कान्फ्रेंस (rohit sharma press conference) की और विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर बात की. रोहित ने कहा कि, विराट का आपनिंग करना टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हमें एक विकल्प देता है. 

रोहित ने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में अपनी सोच बयां की औऱ कहा, 'आपके लिए विकल्प उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है. वर्ल्ड कप में जाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम में लचीलापन हो. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करें. जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह कोई समस्या है.' 

सूर्यकुमार यादव ने बताया, किस बैटिंग क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, 'हम अपने सभी खिलाड़ियों  की गुणवत्ता को समझते हैं और वे हमारे लिए मैच में क्या दे सकते हैं. लेकिन हाँ, यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली से ओपनिंग) है, हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे. चूंकि हमने  टीम में तीसरा ओपनर नहीं लिया है, वह (कोहली) अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपन करते हैं और उन्होंने वास्तव में वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह हमारे लिए एक विकल्प है.'

Advertisement

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि कोहली आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका निभाते हैं तो वहीं दूसरी ओर हाल ही में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक भी जड़ा था. ओपनिंग करते हुए कोहली ने शतक लगाकर धमाका कर दिया था. जिसके बाद से अब यह बात सामने आने लगी थी कि क्या कोहली अब बतौर ओपनर आने वाले मैच में खेलेंगे.  वैसे, रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली का ओपनिंग करना एक विकल्प बताकर इस बात को आगे बढ़ा दिया है. 

Advertisement

रोहित और केएल राहुल की बनेगी ओपनिंग जोड़ी
रोहित ने केएल राहुल पर भी चर्चा की औऱ कहा, 'विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं और उन्हें कुछ मैचों में ओपनिंग करनी होगी लेकिन के एल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्ड कप में हमारे लिए ओपनिंग करेंगे. केएल का प्रदर्शन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar