“Virat Kohli आपको हर मैच नहीं जीताने वाले हैं..”, भारतीय दिग्गज ने T20 WC 2022 के अभियान के लिए कहा

71 साल के पूर्व खिलाडी मदन लाल ने जोर देकर कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (KLRahul) को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Virat Kohli and Hardik Pandya

India vs Pakistan: विराट कोहली (Virat Kohli) की यादगार पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया लेकिन 1983 वर्ल्ड कप के भारतीय नायक मदन लाल ने कहा कि विश्व विजेता बनने के लिए टीम को एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अपने दम पर रविवार को टीम को जीत दिलाई. उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी को इस फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा रहा है. भारत (Team India) के पूर्व कोच मदन लाल का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है.

लाल ने कहा, “विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीतने वाले हैं. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है.”

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई पिचें कोहली के खेल के अनुकूल हैं. वह बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ बड़े मैदानों का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर एक, दो और तीन रन दौड़कर चुराता है. मानसिक रूप से बहुत मजबूत है.”

VIDEO: श्रीलंका पर Marcus Stoinis कहर बनकर बरसे, तोड़ा Warner का रिकॉर्ड, Yuvraj वाली लिस्ट में हुए शामिल

* Virat Kohli और Rohit Sharma को पाकिस्तान में जन्में इस अनजान गेंदबाज ने नेट सेशन में किया परेशान

इस 71 साल के पूर्व खिलाडी ने कहा, “रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं. और हर मैच में अलग-अलग नायक होंगे.”

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हासिल किया वह प्रशंसा का पात्र है लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) में ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, “भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यात्रा अभी शुरू हुई है. यहां तक कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं. टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है.”

उन्होंने कहा, “जब आप टूर्नामेंट जीतेंगे तब कह सकते है कि मिशन पूरा हो गया और आप ने एक भारतीय टीम के रूप में काम किया है.”

Advertisement

‘ये वो Shaheen नहीं था जिसे हम जानते हैं', पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों ने जूनियर Afridi को लेकर सवाल उठाए

VIDEO: पाकिस्तान पर भारत की जीत का Shikhar Dhawan ने धांसू अंदाज में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर बिखेरा Swag

कई विशेषज्ञों की तरह लाल ने भी इस बात की वकालत की कि अंतिम एकादश को परिस्थितियों के मुताबिक तय करना है न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए.

उन्होंने कहा, “भारत को अपने विरोधियों के अनुसार अपनी एकादश का चयन करना चाहिए. उन्हें अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को उसी के अनुसार खेलना चाहिए. अंतिम एकादश का चयन एक मानदंड पर नहीं हो सकता है.”

Advertisement

उन्होंने भारतीय एकादश में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल करने की वकालत की. पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अंतिम एकादश में थे तो वही पंत बाहर बैठे थे.

लाल ने कहा, “पंत ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर हाल में खिलाना चाहिए. अगर वह पांच मैचों में टीम का हिस्सा होगा तो आपको दो मैच अपने दम पर जिताएंगे. यह काफी होता है. आपको उसे पांच-छह मैचों के लिए मौका देने के बारे में सोचना चाहिए.”

Advertisement

Virat Kohli कर रहे थे बैटिंग जब हुई Controversy India-Pakistan के मैच में

Featured Video Of The Day
America के कैलिफोर्निया में कैसे फैली भीषण आग?