सचिन तेंदुलकर के अलावा यह खिलाड़ी भी है 'क्रिकेट का भगवान', ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने बताया

Virtat Kohli vs Sachin Tendulkar: नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है. 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australian cricketer Brendon Julian on Border Gavaskar Trophy

Brendon Julian on Virat Kohli: भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर मैथ्यू डेहन ने सचिन को यह उपाधि दी थी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व क्रिकेटर ने वर्तमान क्रिकेट के एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में 'क्रिकेट का भगवान' मानते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जूलियन (Australian Former cricketer Brendon Julian) ने विराट कोहली को वर्तमान क्रिकेट में 'क्रिकेट का भगवान' मानते हैं. फॉक्स क्रिकेट के साथ बात करते हुए जूलियन ने कोहली को लेकर बात की और कहा, "ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए विराट कोहली.. सचिन तेंदुलकर जितने ही अच्छे हैं.. वे भारतीय क्रिकेट के राजदूत हैं. मुझे लगता है कि वो भी क्रिकेट के भगवान हैं. "

ब्रेंडन जूलियन  ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात की औऱ कहा, "यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाला है. कोहली के लिए यह ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज हैं. कोहली भी विश्व क्रिकेट में वही रुतबा रखते हैं जो सचिन रखते हैं. ऑस्ट्रेलियाई के लिए कोहली उतने ही बेहतरीन हैं जितने सचिन थे. यह सीरीज विराट कोहली के करियर की सबसे बड़ी सीरीज होने वाली है. मैं इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं"

टेस्ट में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 25 मैच खेले हैं और इस दौरान 2042 रन बनाने में सफलता हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 8 शतक औऱ 5 अर्धशतक टेस्ट में लगाने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली ने 13 मैच खेलकर 1352 रन बनाए हैं ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 6 शतक औऱ 4 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. (Virat Kohli record in Australia Test)

Advertisement

वहीं, Brandon Julian  के करियर की बात करें तो इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 7 टेस्ट खेले और 15 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.  वहीं, वनडे में उनके नाम 22 विकेट दर्ज है. 

Advertisement

बता दें कि नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली है. 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के हत्यारों को उम्रकैद मिलने पर क्या कुछ बोलीं मां