Virat Kohli Banter With Harpreet Brar: डबल हेडर के तहत बीते कल (20 अप्रैल 2025) आईपीएल में कुल दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुई, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो-दो हाथ किया. पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. मैच के दौरान वह अपने पुराने लय में नजर आए. इसके अलावा जब उन्हें मौका मिला तो वह विपक्षी टीम के खिलाफ अग्रेशन दिखाने से भी नहीं चुके.
मैच के दौरान का एक वीडियो starsportsindia की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. जिसमें उन्हें हरप्रीत बरार के सामने पंजाबी में कहते हुए सुना सकता है, '20 साल हो गए... 20 साल हो गए... तुम्हारे कोच को भी जानता हूं मैं... तेरा हाथ बहुत वीक हो गया है... ऐसे तो बड़ी स्टंप तोड़ता रहता है....'
विराट कोहली के इस कटाक्ष पर हालांकि हरप्रीत बरार ने कोई जवाब नहीं दिया और वह शांति से अपने गेंदबाजी लाइन पर चले गए. मैच के दौरान कोहली का बल्ला जहां जमकर चला. वहीं बरार अपनी टीम के लिए मिला जुला प्रदर्शन कर पाए. मैच के दौरान बल्लेबाजी में तो बरार को अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला.
मगर गेंदबाजी में उन्होंने कुल चार ओवरों का स्पेल डाला. जहां 6.80 की इकोनॉमी से 27 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार देवदत्त पडिक्कल बने. पडिक्कल को उन्होंने नेहल बढेरा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वहीं बात करें विराट कोहली के बारे में तो उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए कुल 54 गेंदों का सामना किया. इस बीच 135.19 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 73 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.