Video: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के अर्धशतक बनाते ही झूम उठीं अनुष्का शर्मा, रिएक्शन ने लूटी महफिल

Anushka Sharma reaction viral, दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के अर्धशतक पूरा होने पर जिस अंदाज में रिएक्ट किया है. उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anushka Sharma

Anushka Sharma reaction viral on Virat Kohli:  विराट कोहली ने आखिरकार शानदार अर्धशतक जमाकर पर्थ में धमाका कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का यह छठा अर्धशतक है. बता दें कि कोहली के अर्धशतक पूरा होने पर वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है. दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के अर्धशतक पूरा होने पर जिस अंदाज में रिएक्ट किया है. उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जैसे ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही अनुष्का खड़ी हो गई और अपने पिता विराट को चीयर करती हुईं नजर आईं हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के रिएक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. 


बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह 11वां  50+ स्कोर है.ऐसा कर किंग कोहली ने ज़हीर अब्बास की बराबरी कर ली है. ज़हीर अब्बास ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 बार  50+ स्कोर करने में सफलता हासिल की है.

Advertisement

बता दें  कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 13 बार 50+ स्कोर का स्कोर करने में सफलता हासिल की है जो एशियाई बल्लेबाजों के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है.   पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने  दूसरी पारी में शानदार 161 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के लिए धमाकेदार कारनामा कर दिखाया. जायसवाल के शतक के बाद अब कोहली जमकर खेल रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले भारत के ओपनर केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली थी. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 104 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Sports News: CSK Playoffs की रेस से लगभग बाहर | MS Dhoni | IPL 2025 | SRH
Topics mentioned in this article