Shubman Gill: शुभमन गिल के रिकॉर्ड का क्या है 'विराट' कनेक्शन? ये तो गजब ही हो गया

Shubman Gill, India vs England 2nd Test: आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली का डेब्यू कैप 269 है और अब शुभमन गिल ने टेस्ट में अपनी सर्वोच्च पारी 269 रनों की खेली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने एजबेस्टन में 269 रनों की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी है.
  • गिल ने 387 गेंदों का सामना किया और 69.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
  • उनकी पारी विराट कोहली के टेस्ट कैप के अंक के बराबर है.
  • कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill, India vs England 2nd Test: शुभमन गिल ने भले ही गुरुवार (03 जुलाई 2025) को एजबेस्टन में शुरुआत 'प्रिंस' के तौर पर की. मगर दिन का समापन निश्चित रूप से उन्होंने 'किंग' की तरह किया. 269 रनों की साहसिक पारी के दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अक्सर लोग उन्हें विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने क्लास और जुझारू खेल से उन उम्मीदों को सही भी ठहराया है. एजबेस्टन में युवा बल्लेबाज ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है, जो बेहद ही मजेदार है.

दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी खेलने में कामयाब रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 387 गेदों का सामना किया. इस बीच 69.51 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाने में कामयाब रहे. आपको जानकर हैरानी होगी कि गिल की यह जो सर्वोच्च पारी है. यही अंक विराट कोहली का टेस्ट कैप भी है.

रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह चुके किंग कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 269वें भारतीय टेस्ट प्लेयर के रूप में एंट्री ली थी. उस दौरान टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह दोनों ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी थी. कोहली डेब्यू टेस्ट मुकाबले में कुछ खास जलवा नहीं विखेर पाए थे. उनके बल्ले से पहली पारी में चार, जबकि दूसरी पारी में 15 रन निकले थे.

Advertisement

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया यह मुकाबला 63 रनों से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. मैच के हीरो तीसरे क्रम के बैटर राहुल द्रविड़ रहे. जिन्होंने पहली पारी में 40, जबकि दूसरी पारी में 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने एजबेस्टन में बनाए ये 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सचिन से लेकर विराट तक, सबका कीर्तिमान किया ध्वस्त

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nitish सरकार का बड़ा फैसला, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article