अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए विराट कोहली, डांस स्टेप्स करके लूटी महफिल, देखें VIDEO

मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम के 9 विकेट आउट हो चुके थे तो विराट एकदम चिल  दिखाई दिए,  वे अपने चिर परिचित अंदाज में मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है
नई दिल्ली:

जब सभी क्रिकेटरों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्षा' के गाने पर डांस कर लिया तो भला विराट कोहली (Virat kohli) कहां पीछे रहने  वाले थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली मैदान पर एकदम चिल मूड में नजर आए. श्रीवल्ली गाने (Srivalli song) पर स्टेप्स करके उन्होंने एक बार फिर से पुराने विराट कोहली की याद दिला दी. वेस्टइंडीज (INDvsWI) को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी लेकिन गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता. 

यह पढ़ें- रोहित शर्मा ने बताया क्यों खिलाया था ऋषभ पंत को ओपनिंग में, प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर की तारीफ

इस मैच में विराट कोहली ने हालांकि बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया. मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम के 9 विकेट आउट हो चुके थे तो विराट एकदम चिल  दिखाई दिए,  वे अपने चिर  परिचित अंदाज में मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए. पिछले साल दिसंबर में जब से भारतीय टीम  में इस विवाद ने जन्म लिया है और विराट ने कप्तानी छोड़ी है एक सीरीयस सा माहौल था, जबकि सभी पूर्व खिलाड़ी ये बोल रहे थे कि  विराट अब शायद ज्यादा गेम के मजे ले पाएंगे. इस दूसरे मैच में विराट का वो ही अंदाज दिखाई दिया जो कभी पहले दिखाई देता था. 

यह भी पढ़ें- IND vs WI : 'रोहित युग' की हुई शानदार शुरुआत, भारत के पास तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त

विराट कोहली को कई बाद मैदान पर डांस करते हुए देखा गया है. इस बार थोड़ा लेट ही सही लेकिन उनके पास से भी श्रीवल्ली गाने पर डांस देखने को मिल ही गया. विराट से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने खूब इस गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाकर वाहवाही लूटी है. 

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया. बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत थी. इस मैच में विराट कोहली ने हालांकि बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया  लेकिन वे अपने चिर  परिचित अंदाज में मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए.  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो मैचों में लगातार जीत हासिल कर ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है. अब अगले मैच में भारत टीम में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकता है. 

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election
Topics mentioned in this article