Virat Kohli Completed 16 Years In International Cricket: विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए आज 16 साल हो गए हैं. 35 वर्षीय कोहली ने आज ही के दिन 18 अगस्त साल 2008 में वनडे फॉर्मेट के जरिए भारतीय टीम में दस्तक दी थी. उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में खेला था. बात करें इस मैच के बारे में तो यहां टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवरों में केवल 146 रन पर ढेर हो गई थी.
विराट कोहली ने अपने पहले इंटरनेशनल मुकाबले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज किया था. जहां वह 22 गेंद में 54.54 की स्ट्राइक रेट से महज 12 रन बनाने में कामयाब हुए थे. किंग कोहली को उनके पहले वनडे मुकाबले में पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
विराट कोहली को अपने डेब्यू मुकाबले में 91 शेष रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने के करीब 2 साल बाद वह टी20 और 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में भी दस्तक देने में कामयाब रहे. मौजूदा समय में वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में तो शिरकत कर रहे हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल लेवल पर खबर लिखे जाने तक कुल 533 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 591 पारियों में 26942 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 7 दोहरा शतक, 80 शतक और 140 अर्धशतक दर्ज है.
किंग कोहली ने देश के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 191 पारियों में 49.16 की औसत से 8848, वनडे की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 और टी20 की 125 पारियों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, गिनाई भारत की खूबियां, बताया क्यों हैं हम इतने खतरनाक