WTC Final में कोहली रच सकते हैं विश्व रिकॉर्ड तो रोहित ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइऩल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट में विश्व विजाते बनाने का यह अच्छा मौका होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
WTC Final में रोहित शर्मा और कोहली रच सकते हैं विराट रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइऩल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट में विश्व विजाते बनाने का यह अच्छा मौका होगा. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. अबतक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 21 मैच भारत की टीम और 12 मैच न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 26 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कई दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकते हैं. 

WTC Final: टीम में नहीं चुने गए केएल राहुल, तो अथिया शेट्टी ने शेयर की तस्वीर, पोस्ट किया एकजैसा कैप्शन..'

बतौर कप्तान कोहली रचेंगे इतिहास
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship) में विराट कोहली (Virat Kohli) शतक जमाने मे सफल रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे. ऐसा करते ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 41 शतक लगाए हैं. पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 41 शतक ठोके हैं. भारत के वर्तमान एक्टिव खिलाड़ियों में कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51.53 की औसत से 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 773 रन बना लिए हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
टेस्ट चैंपियनशिप फाइऩल के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शतक जमाने में सफल रहे तो वो ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हेडन के रिकॉ़र्ड तोड़ देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने अबतक 40 शतक जमाए हैं. हेडन ने भी अपने इंटरनेशनल करियर में 40 शतक लगाए हैं. यदि हिट मैन शतक लगाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 41वां शतक होगा. इसके अलावा रोहित विदेशी धरती पर टेस्ट में 1000 रन बनाने से सिर्फ 55 रन दूरे हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान रोहित ने अबतक कुल 1030 रन बना लिए हैं. उनके पास टेस्ट चैंपियशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. वर्तमान में रहाणे ने टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कुल 1095 रन बनाए हैं. वैसे, बतौर ओपनर रोहित टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Advertisement

PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video

बता दें कि रोहित इकलौते भारतीय बन जाएंगे जिनके नाम 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल और अब टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का रिकॉर्ड होगा. इसके अलावा यदि भारती टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने में सफल रही तो रोहित शर्मा पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम टी20 विश्व कप (2007) और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी ट्रॉफी जीतने का रिकॉ़र्ड दर्ज होगा. रोहित शर्मा 2011 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित ने अपने एख बयान में कहा है कि 2023 में वो भारत के लिए विश्व कप जीतना उनका अब एकमात्र सपना है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder Case: एक परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा