Virat Kohli: भूल जाइए मोहम्मद अजहरुद्दीन को, इस महारिकॉर्ड के लिए दुनिया अब विराट कोहली को रखेगी याद

Virat Kohli Broke Mohammad Azharuddin Record: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Broke Mohammad Azharuddin Record: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ा है. 62 वर्षीय पूर्व कप्तान ने देश के लिए वनडे में 156 कैच पकड़े थे. वहीं आज (23 फरवरी 2025) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नसीम शाह का कैच पकड़ते हुए विराट कोहली के कैचों की संख्या 157 हो गई है. जिसके साथ ही वह देश के लिए वनडे में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने देश के लिए वनडे में 140 कैच पकड़े हैं. 126 कैचों के साथ राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर काबिज हैं. पांचवें स्थान पर सुरेश रैना का नाम है. जिन्होंने 102 कैच लपके हैं. ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर कैच पकडे हैं

Advertisement

भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी 

157 कैच - विराट कोहली 
156 कैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन
140 कैच - सचिन तेंदुलकर
126 कैच - राहुल द्रविड़
102 कैच - सुरेश रैना

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने पकडे आज दो कैच 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए दो कैच पकड़े हैं. पहले उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह का कैच लपकते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कुलदीप यादव के ओवर में नसीम शाह का कैच पकड़ते हुए उन्हें भी पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कौन है ये 'मिस्ट्री गर्ल'? जिसका हार्दिक पंड्या के साथ जोड़ा जा रहा है नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article