ODI रैंकिंग में साल के आखिर में सबसे ज्यादा बार टॉप 2 फिनिश करने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli Breaks Viv Richards' World Record In 2025: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Breaks Viv Richard in ODI Rankings, Virat Kohli Breaks Viv Richard
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 302 रन बनाए और दो शतक व एक अर्धशतक लगाए
  • कोहली ICC वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और टॉप स्पॉट से बस कुछ अंक पीछे हैं
  • उन्होंने वनडे रैंकिंग में 10वीं बार टॉप दो में जगह बनाकर विव रिचर्ड्स का नौ बार का रिकॉर्ड तोड़ दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli Breaks Viv Richard: विराट कोहली के लिए 2025 का शानदार रहा है, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में अपने शानदार प्रदर्शन से धमाका किया. इस सीरीज़ में उन्होंने तीन मैचों में 302 रन बनाते हुए दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. कोहली, जो वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर आ गए थे, उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया और अब वह एक बार फिर दुनिया के सबसे अच्छे रैंक वाले बल्लेबाज़ का ताज हासिल करने के करीब हैं. भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई और फिलहाल उनके 773 पॉइंट्स हैं और वह टॉप स्पॉट पर रोहित से बस थोड़ा ही पीछे हैं. 

विराट कोहली ने रचा इतिहास

यह उनके करियर में 10वीं बार है जब कोहली ICC वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टॉप दो में रहे हैं. कोहली साल  2017, 2018, 2019 और 2020 के आखिर में टॉप रैंक वाले बल्लेबाज़ थे. दूसरी ओर, वह 2013, 2014, 2015, 2016, 2021 और 2015 के आखिर में दूसरे नंबर पर थे.  ऐसा होते ही उन्होंने विव रिचर्ड्स का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अपने  वनडे करियर में 9 बार टॉप-टू में जगह बनाई थी. गेंदबाजों में, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक अपने करियर में 9  बार टॉप टू में रहे, जिसमें सात बार टॉप स्पॉट पर रहना शामिल है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है.

ICC ODI रैंकिंग में सबसे ज़्यादा बार टॉप 2 में रहते हुए साल का अंत करने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाजICC रैंकिंग में साल के आखिर में टॉप 2 फिनिशबल्लेबाज/ गेंदबाजसालसाल के आखिर में टॉप 1 फिनिश
विराट कोहली10 बारबल्लेबाज2013,2014,2015,2016,2017,2018,2019,2020,2021,202510
विवियन रिचर्ड्स9 बारबल्लेबाज1979, 1982,1983,1984,1985,1986,1987,1988,19895
शॉन पॉलक9 बारगेंदबाज1997,1999,2000,2001,2002,2003,2004,2006,20077
एबी डिविलियर्स8 बारबल्लेबाज2010, 2011, 2012,2013,2014,2015,2016,20175

कोहली ने 2025 में 13 मैचों में तीन सेंचुरी के साथ 651 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की ओर से सबसे ज़्यादा हैं, विराट ने तीन सेंचुरी लगाने में सफलता हासिल की.. बता दें कि अब विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Haryana News | फरीदाबाद में चलती कार में युवती से हैवानियत, 2 गिरफ्तार BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article