RCB vs RR: 29 रन बनाते ही विराट कोहली ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले एकलौते बल्लेबाज़ बने

Virat Kohli Record in IPL: एलिमिनेटर जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Completed Eight Thousand runs in IPL

Virat Kohli Eight Thousand IPL Runs Record: राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB Eliminator) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने वापसी की है जिन्हें ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी' के तौर पर शामिल किया गया. 

विराट बन गए पहले बल्लेबाज़ 

राजस्थान के खिलाफ 29 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट और फॉफ की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की  विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए मैदान के चारो तरफ शॉर्ट्स लगते हुए नज़र आ रहे थे. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Wicket) के विकेट गिरने के बाद विराट को आरसीबी के लिए संभल कर खेलना था लेकिन विराट कहा रूकने वाले थे. वो अपने धुआँधार अंदाज़ में ही पारी को आगे बढ़ाते दिखे और अपने आईपीएल करियर का आठ हज़ार रन पूरा किया.

आईपीएल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी:

    रन        खिलाड़ी       

1000 रन - एडम गिलक्रिस्ट
2000 रन - सुरेश रैना
3000 रन - सुरेश रैना
4000 रन - विराट कोहली
5000 रन - सुरेश रैना
6000 रन - विराट कोहली
7000 रन - विराट कोहली
8000 रन - विराट कोहली

Advertisement

बता दें  कि अबतक इस सीजन कोहली ने आईपीएल में धमाका किया है. कोहली ने 14 मैच में 708 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. विराट जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आज भी कोहली कमाल करेंगे. बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी कोहली ने ही बनाए हैं. कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाए हैं. यदि एलिमिनेटर में कोहली बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो इस रिकॉर्ड पर भी वो नजर गड़ा सकते हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai