अब विराट कोहली का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करते आए नजर

Virat Kohli Deepfake Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली डीपफेक का ताजा शिकार बने हैं. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली सट्टेबाजी एप को बढ़ाता देते हुए आए नजर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Deepfake Viral Video: विराट कोहली का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Virat Kohli Deepfake Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली उन मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके डीपफेक वीडियो सामने आए हैं. विराट कोहली से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सचिन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे थे. सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद कड़े एक्शन की बात कही थी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ है. कोहली का एक वीडियो वायरल हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते दिख रहे हैं, इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में क्रिकेटर को एक ऐप के बारे में बात करते देखा जा सकता है जिसके जरिए लोग तेजी से पैसा कमा सकते हैं.

हैरान करने वाली बात यह थी कि फर्जी वीडियो में न सिर्फ विराट का चेहरा बल्कि उनकी आवाज की भी सफलतापूर्वक नकल की गई है. इससे पता चलता है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कितना खतरनाक और भ्रामक हो सकता है. सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि वीडियो में एक न्यूज एंकर को भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाया गया है. इससे पहले, लोगों को ऐसे फर्जी वीडियो के प्रति सचेत करने के लिए सोशल मीडिया में सुधार लाने का आह्वान किया गया था.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था,"सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की आवश्यकता है. गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी ओर से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है."

Advertisement

भारत सरकार कथित तौर पर डीपफेक को लेकर नए नियमों की योजना बना रही है जो डीपफेक होस्ट करने वाले निर्माता और प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर जुर्माना लगा सकती है. आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैश्य द्वारा डीपफेक को "लोकतंत्र के लिए ख़तरा" बताया गया था. कुछ मशहूर हस्तियों द्वारा अपने चेहरों के साथ किसी अन्य वीडियो में छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत के बीच, नए सुरक्षा नियमों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें वॉटरमार्किंग एआई-जनित सामग्री, डीप फेक डिटेक्शन, डेटा पूर्वाग्रह के लिए नियम, गोपनीयता और एकाग्रता के खिलाफ सुरक्षा जैसे उपायों पर गौर किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अच्छी शुरुआत की है लेकिन...", सौरव गांगुली ने सरफराज खान को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: हसरंगा का T20I में ऐतिहासिक कारनामा, मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article