Virat Kohli angry at Rajat Patidar : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 (IPL 2025, RCB vs DC) के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की जीत में केएल राहुल हीरो बने और शानदार 93 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल (KL Rahul record) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli angry video viral) मैदान पर काफी भड़क गए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टीम के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक से मैच के दौरान कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की गलती को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से कोहली कप्तान की गलती को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किंह कोहली को पाटीदार की गेंदबाजी में बदलाव की रणनीति पसंद नहीं आई है. कार्तिक चुपचाप कोहली की बात सुने जा रहे थे. फैन्स भी इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
जब कोहली कोच कार्तिक के साथ बात कर रहे थे तो कमेंट्री कर रहे सहवाग और आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर रिएक्ट किया. सहवाग यह कहते सुने गए कि "मुझे नहीं लगता कि कोई दिक्कत है लेकिन हो सकता है कि यहां कोहली पिछले ओवर की चर्चा कर रहे हैं". वहीं, कमेंटेटर आकाश ने कहा कि, "यहां पर बहस कर रहे हैं लेकिन आप जो बातें कर रहे हैं उसे आप कप्तान रजत के साथ बात कर रहे हैं. आपको वहां जाकर बात करनी होगी. क्योंकि कप्तान तो इस टीम के रजत पाटीदार हैं. कोहली तो रजत से बात कर रहे हैं. कप्तान से तो आप बात कर सकते हैं."
मैच की बात करें तो एक समय आरसीबी की टीम मैच को जीतने की ओर बढ़ रही थी. दिल्ली कैपिटल्स के 4 विकेट केवल 58 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पारी संभाली और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी.
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाकर राहुल का अच्छा साथ निभाया.