साल 2024 में विराट कोहली के पास एक नहीं बल्कि पूरे 10 रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारतीय क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब

Virat Kohli 2024: किंग कोहली के लिए साल 2023 शानदार रहा है. अब साल 2024 में विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Virat Kohli 2024: साल 2024 में भी कोहली बना सकते हैं कई रिकॉर्ड

Virat Kohli potential record in 2024: साल 2023 विराट कोहली के लिए शानदार रहा. कोहली ने वनडे में सचिन के सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता पाई तो वहीं वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक कमाल करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा 2023 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर कुल 2048 रन बनाए. कोहली साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे हैं. साल 2023 में जिस अंदाज में कोहली ने विराट परफॉर्मेंस किया है वहीं, अब नए साल में भी किंग कोहली के पास कई रिकॉर्ड बनानें का मौका होगा. ऐसे में आईए जानते हैं. ..

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था सबसे खतरनाक गेंदबाज ? वसीम अकरम ने दिया जवाब

Advertisement

1. विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से केवल 152 रन पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है, सचिन ने 350 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

Advertisement

2. विराट कोहली T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने से सिर्फ 35 रन पीछे हैं. कोहली फिलहाल क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. 

Advertisement

3.  विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा. इस समय भारतःइंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सचिन ने कुल 2535 रन बनाए हैं. कोहली के पास सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 544 रनों की जरूरत .

Advertisement

4- विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 21 रनों की जरूरत है. 

5. इसके अलावा कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 4000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से केवल 30 रन दूर हैं.

6- घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड के कोहली केवल 5 शतक दूर हैं. घरेलू मैदान  में सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 42 शतक लगाए हैं. 

7- कोहली के पास भारत की ओर से वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. ऐसा होने से कोहली केवल 322 रन दूर हैं. इस समय यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैं. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में  खेलते हुए भारत के लिए कुल 1919 रन बनाए हैं. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित रच सकते हैं इतिहास

8. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से कोहली केवल एक शतक दूर हैं. इस समय कोहली और सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9-9 शतक लगाए हैं. 

9. कोहली के पास सचिन का खास रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 820 रन बनाए हैं. कोहली के पास सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. इसके लिए कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ 383 रन बनाने होंगे. 

गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं कोहली

10. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा . बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर  ने बनाए हैं. तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट में 2535 रन बनाए हैं तो वहीं, गावस्कर ने 38 टेस्ट में 2483 रन बनाने का कमाल किया है.. यानी यदि कोहली ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया तो गावस्कर और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम के पानी पर सवाल उठाने वालों को Ravi Kishan ने बताया पागल
Topics mentioned in this article