विराट कोहली की भविष्यवाणी हुई सच, जानें उस दौरान एडेन मार्करम को लेकर क्या कहा था

Virat Kohlis 7 Year Old Prophecy On Aiden Markram: विराट कोहली ने 2018 में एडेन मार्करम की तरफ से खेली गई पारी की जमकर सराहना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli and Aiden Markram

Virat Kohli 7 Year Old Prophecy On Aiden Markram: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम अपनी टीम के लिए इतिहास की सबसे अहम पारी खेल रहे हैं. WTC के फाइनल मुकाबले में उन्होंने विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 282 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया है. कंगारू टीम की तरफ से जब जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य मिला था. तब कई दिग्गजों का मानना था कि अफ्रीकी टीम के हाथ से एक बार फिर ट्रॉफी फिसल गई है. मगर तीसरे दिन की समाप्ति तक मार्करम ने अपने उम्दा खेल से पूरा गेम बदल दिया है. अब हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. प्रोटियाज WTC का खिताब उठाने से अब केवल 69 रन दूर है. उम्मीद है चौथे दिन के पहले ही सत्र में वह इसे हासिल भी कर लें. 

लॉर्ड्स में एडेन मार्करम की तरफ से खेली गई इस बेहतरीन पारी के बाद विराट कोहली का एक काफी पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है. उस दौरान उन्होंने मार्करम की बल्लेबाजी देख उनकी खूब सराहना की थी. 

कोहली ने 24 मार्च साल 2018 में एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट किया था, 'एडेन मार्करम को देखना काफी मजेदार है.' किंग कोहली ने यह पोस्ट तब की थी जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की एक टेस्ट सीरीज के तहत केपटाउन में भिड़ंत हुई थी. उस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली थी.

लॉर्ड्स में शतक लगाकर नाबाद हैं मार्करम

बात करें लॉर्ड्स में एडेन मार्करम के प्रदर्शन के बारे में तो वह पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाते हुए सबका दिल जीत लिया है. तीसरे दिन की समाप्ति तक वह दूसरी पारी में 102 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 खूबसूरत चौके निकले हैं. टीम को अगले दो दिनों में 69 रनों की दरकार है और उनके हाथ में आठ विकेट शेष हैं. प्रोटियाज WTC का फाइनल मुकाबला जितने में कामयाब होती है तो उसका 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जितने का सपना पूरा होगा. 

यह भी पढ़ें- IND vs IND A: इंग्लैंड की खैर नहीं, शुभमन गिल और केएल राहुल ने इंट्रा स्क्वाड मैच में लूटी महफिल

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: फुस्स हो गए PAK के परमाणु! UP में इंसाफ का 'योगी' मॉडल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article