भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी बीच एक दिलचस्प आंकड़ा भी मैच के दौरान सामने आया, जब टीम इंडिया के मैचों के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस के द्वारा किए गए एक सर्वे का रिज़ल्ट सामने आया. जिसमें फैंस से पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे महान प्लेयर कौन है? इस पर 78 प्रतिशत फैंस ने विराट कोहली को महान बताया है तो वहीं सचिन के हिस्से में 16 प्रतिशत वोट ही आए.
विराट तोड़ने वाले हैं सचिन का विश्व रिकॉर्ड
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं. वहीं विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो तो वहीं पिछले साल के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में कुल 46 शतक जड़ दिए हैं. अब वे सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज़ 4 शतकों की दूरी पर हैं और उम्मीद यही है कि विराट जल्द ही इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं. विराट के नाम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 27 शतक लगाए हैं और टी20 में उनके नाम एक शतक दर्ज है.
SPECIAL STORIES:
'मैं भूल गया कि...', टॉस होते ही कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा, देखें Video
विराट ने सालों पहले ही खोल दिया था रोहित का ये 'राज़', अब सच भी आ गया सामने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi