Virat 100th Test match: शास्त्री ने शेयर किया कोहली का 'ट्रेसर बुलेट चैलेंज' लेने का Video, कुछ ऐसे दी बधाई

विराट कोहली (Virat kohli) अपने टेस्ट करियार का 100वां टेस्ट मैच कल यानि मोहाली में खेलने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने वाला है. कोहली के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर पूर्व खिलाड़ी और कोच उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में अब पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी कोहली को बधाई दी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रवि शास्त्री ने कोहली को कुछ ऐसे दी बधाई

विराट कोहली (Virat kohli) अपने टेस्ट करियार का 100वां टेस्ट मैच कल यानि मोहाली में खेलने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने वाला है. कोहली के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर पूर्व खिलाड़ी और कोच उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में अब पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी कोहली को बधाई दी है. लेकिन शास्त्री ने अपने ही अंदाज में किंग कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने की बधाई दी है. जो वीडियो शास्त्री ने शेयर किया है उसमें कोहली कमेंटेटर शास्त्री के दिए गए  'ट्रेसर बुलेट चैलेंज' को स्वीकार कर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर शास्त्री ने कैप्शन में लिखा, 'टेस्ट मैच नंबर 100 का जश्न मनाने के 100 कारण, यह शानदार शतक है,  इसका आनंद लो चैंप.' विराट के 100वें टेस्ट मैच खेलने पर सहवाग का मजाकिया अंदाज हुआ वायरल, 'त्योहार में होली, बैटिंग में कोहली..'- Video

बता  दें कि हाल ही में शास्त्री का भारतीय टीम में कोचिंग करने का कार्यकाल समाप्त हुआ था. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से अब टीम इंडिया के लिए कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ निभा रहे हैं. 

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 साल बाद श्रीसंत ने लिया विकेट, फिर हुए इमोशनल, लेटकर पिच को किया 'प्रणाम'- Video

Advertisement

वहीं, बात करें कोहली के 100वें टेस्ट मैच की तो मोहाली में यह खेला जाने वाला है. श्रीलंका के साथ भारत को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. कोहली के 100वें टेस्ट मैच खेलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और साथी क्रिकेटर ट्वीट और वीडियो मैसेज कर बधाई दे रहे हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने भी कोहली के 100वें टेस्ट मैच खेलने को लेकर बधाई दी है. बीसीसीआई ने सभी दिग्गजों के बधाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

Advertisement

भज्जी ने भी कोहली को बधाई दी है. हरभजन ने कहा कि, अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि  है. 100 क्लब में आपका स्वागत है. मैं चाहता हूं कि आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और लोगों को मोटिवेट करते रहें. बता दें कि कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक ठोक चुके हैं. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत जाने में क्यों लगे 43 साल? पीएम मोदी ने बताया
Topics mentioned in this article