Video: पूर्व PAK क्रिकेटर के बेटे की यॉर्कर ने बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीने, देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे किशोर अमार अराफात ने एक के बाद एक दो बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन वो अपनी हैट्रिक पूरी करने से चूक गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यासिर अराफात के बेटे की शानदार गेंदबाजी
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात (Yasir Arafat) ने ट्विटर पर अपने बेटे अमार का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके बेटे (Yasir Arafat Son) अपने पिता के ही नक्शे  कदम पर चलते नजर आ रहे हैं. यानी वीडियो में अमार अपने क्रिकेट क्लब जूनियर क्लब ब्रोमली सीसी के लिए तेज गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे किशोर अमार (Ammaar Arafat) ने एक के बाद एक दो बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन वो अपनी हैट्रिक पूरी करने से चूक गए. अमार ने लगातार दो परफेक्ट यॉर्कर गेंद डाली, जो बल्लेबाजों के बल्ले के नीचे से जाकर विकेट पर लगी. विकेट मिलते ही जुनियर अराफात ने उसे शानदार तरीके से सेलिब्रेट भी किया.  अमार का ये वीडियो ट्वीट करते हुए यासिर अराफात ने लिखा, "अमार अपनी हैट्रिक पूरी करने के चूक गए."

यासिर अराफात अकसर अपने बेटे और बाकी के परिवार के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: पीसीबी की हुई चांदी, पीएसल के सातवें संस्करण ने बरसाया इतना मोटा मुनाफा


इस महीने की शुरुआत में अराफात ने ईद के मौके पर अपने सभी फॉलोअर्स को मुबारकबाद देते हुए बेटे अमार की शेयर की. इस तस्वीर में भी अमार बल्ला पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. यानी जूनियर अराफात को भी  अपने पिता के तरह ही क्रिकेट से उतना ही लगाव है. 


इससे पहले शेयर किए एक और वीडियो में यासिर अराफात अपने बेटे के साथ नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं और उसे टिप्स दे रहे हैं. इस रुफटॉप फैसिलिटी में उनके साथ और भी कुछ लोगों को देखा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement

अराफात ने पाकिस्तान टीम के लिए साल 2000 से 2012 तक क्रिकेट खेला है. इन सालों में उन्होंने 3 टेस्ट, 11 वनडे और 13 टी20आई मैच खेले. खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट में उनके नाम 9 विकेट हैं, जबकि वनडे में सिर्फ चार विकेट. वो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 16 विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News
Topics mentioned in this article