शाहीन अफरीदी की घातक इनस्विंगर, "इधर या उधर" आयरलैंड बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल, ऐसे हो गया बोल्ड, Video

Shaheen Afridi bowling video, पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर 8 राउंड से बाहर हो गई है. वहीं, आयरलैंड के बीच मैच में शाहीन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi Bowling Video viral: शाहीन अफरीदी  (Shaheen Afridi) को क्यों विश्व क्रिकेट का घातक गेंदबाज माना जाता है इसकी झलक आयरलैंड (Pakistan vs Ireland) के खिलाफ मैच के दौरान देखने को मिली, जब उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों का बुरा हाल हो गया. आयरलैंड के खिलाफ मैच में शाहीन ने 3 विकेट लिए और बल्ले से भी रन बनाए. शाहीन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि आयरलैंड के बल्लेबाज एंड्रयू बालबिर्नी को शाहीन ने अपनी घातक गेंद पर बोल्ड कर दिया. बल्लेबाज को लगा कि वो गेंद को ड्राइव कर सकते हैं लेकिन गेंद ने पिच पर टप्पा खाते ही अपना असर दिखाया और विकेट के स्टंप में जाकर घुस गई. बल्लेबाज एंड्रयू बालबिर्नी पोज मारते रह गए और उनका स्टंप बिखर गया. इस वीडियो को देखकर फैन्स काफी खुश हैं. शाहीन ने एक बार फिर दिखा दिया कि जादूगरी का मतलब क्या होता है. शाहीन के घातक इनस्विंगर की तारीफ विश्व क्रिकेट कर रहा है. 

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने T20I में मचाई खलबली, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

वहीं, मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत मिली. एक समय मैच काफी रोमांचक हो गया था. लेकिन आखिर में पाकिस्तान यह मैच जीतने में सफल रहा. बता दें कि आयरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 106 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 18.5 ओवर में 111 रन बनाकर मैच को जीतने में सफल रही. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 34 गेंद पर 32 रन बनाए तो वहीं, शाहीन ने 5 गेंद पर 13 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. मैच में आयरलैंड के गेंदबाजों ने जिस अंदाज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा, वह काबिलेतारीफ थी. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर 8 राउंड से बाहर हो गई है. वहीं, आयरलैंड के बीच मैच में शाहीन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'माफियाओं की तरह काम करते थे...' वक्फ बिल पर BJP सांसद Radha Mohan Das