हाथापाई पर उतारू, दिल्ली-हैदराबाद के मैच के दौरान फैन्‍स की हुई आपस में लड़ाई, देखें Video

Fans Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में एक- दूसरे पर लात घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो अरूण जेटली स्टेडियम का है, जहां शनिवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH IPL 2023) के बीच मैच खेला जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Fans Fight video viral on Social media IPL DC vs SRH

Fans Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में एक- दूसरे पर लात घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो अरूण जेटली स्टेडियम का है, जहां शनिवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH IPL 2023) के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देख सकते हैं कि दर्शक दीर्घा में मौजूद ये फैन्स एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं.

वहीं, मैच की बात करें तो अभिषेक शर्मा के हरफनमौला खेल और आखिरी ओवरों में हेनरिच क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से शिकस्त दी.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज अभिषेक की 36 गेंद में 67 रन और क्लासेन की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाये जो मौजूदा सत्र में इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है.  टीम के लिए अब्दुल समद ने 21 गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. 

Advertisement

दिल्ली की टीम के लिए मिशेल मार्श का हरफनमौला खेल और फिल साल्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 112 रन की साझेदारी नाकाफी साबित हुई और टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी.

Advertisement

मार्श ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटकने के बाद 39 गेंद में एक चौका और छक्के की मदद से 63 रन बनाये। साल्ट ने 35 गेंद में 59 रन की पारी में नौ चौके जड़े। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने 14 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली.

Advertisement

इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 24 अप्रैल को इस टीम से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. हैदराबाद के लिए यह आठ मैचों में तीसरी जीत है जबकि दिल्ली के लिए आठ मैचों में यह छठी हार है. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav