Vijay Mallya Prediction on RCB: आरसीबी (RCB) टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने एलिमिनेटर मैच से पहले एक खास पोस्ट किया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. विजय माल्या ने पोस्ट शेयर कर विराट कोहली (Vijay Mallya on Virat Kohli) की तारीफ की है और लिखा है कि मैंने सबसे पहले कोहली पर दांव लगाया था. बता दें कि इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के दम पर आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में सफलता पाई है. अब एलिमिनेटर में आरसीबी टीम का मुकाबला राजस्थान के साथ होना है. ऐसे में विजय माल्या ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, " जब मैंने आरसीबी फ्रेंचाइजी पर दांव लगाया था, तब मैंने कोहली पर ही सही मायने में दांव लगाया था. मेरी अंतरआत्मा ने कहा था कि, मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता हूं ,मेरी अंतरआत्मा ने मुझसे कह रही है कि इस बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का यह सबसे सुनहरा अवसर है. हर स्थिति में साथ, बेस्ट ऑफ लक." आरसीबी टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या का यह पोस्ट अब वायरल हो रही है. फैन्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.
एक और जहां लीग ग्रुप के आख़िरी मैचों में राजस्थान के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई तो दूसरी ओर बेंगलुरु ने अपने आख़िरी मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके प्लेऑफ़ में जगह बनाई. यह नॉकआउट मुक़ाबला होगा, जहां ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन उछाल मार जाता है, जिससे विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मैच से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.
ये भी पढ़े- विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
ये भी पढ़े- विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही IPL में बना देंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ये भी पढ़े- सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता
विराट कोहली पर रहेगी नजर (Virat Kohli in IPL 2024)
दूसरी ओर आजके मैच में कोहली काफी अहम होंगे. विराट कोहली का पावरप्ले स्ट्राइक रेट इस सीज़न की शुरुआत में रडार पर था. पहले छह मैचों में जहां उन्होंने 95 गेंद में 131 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए, तो वहीं पिछले आठ मैचों में उन्होंने 117 गेंद पर 187 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बना डाले हैं। शुरुआत में उनका स्ट्राइक रेट टीम की हार की भी वजह बना था, फिर चाहे उन्होंने बड़े स्कोर क्यों ना बनाए हों. वह पिछले आठ मैचों में हर तरह की गेंदबाज़ी पर आक्रामक रहे हैं, जिसमें बायें हाथ की स्पिन भी शामिल हैं, जिस पर पहले वह फंसते आते थे। इस सीज़न उनका कुल पावरप्ले स्ट्राइक रेट 162 का है जो पिछले सीज़नों से सबसे अधिक है.
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत। सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन