14 minutes ago

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए अपनी-अपनी सेंचुरी बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली आज बॉक्सिंग डे पर इस साल के टूर्नामेंट के अपने दूसरे और आखिरी राउंड में खेल रहे हैं. वहीं, मणिपुर के खिलाफ मैच में बिहार की प्लेइंग इलेवन का वैभव सूर्यवंशी हिस्सा नहीं हैं . गुजराज के खिलाफ दिल्ली पहले बल्लेबाजी कर रही है तो वहीं, उतराखंड के खिलाफ मुंबई की पहले बल्लेबाजी है. आज रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं कर पाए, रोहित बिना रन बनाए आउट हुए हैं, दूसरी ओर विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए, दूसरी ओर आज वैभव सूर्यवंशी का कमाल फैन्स नहीं देख पाएंगे. इन सबके अलावा आज ईशान किशन भी मैदान पर नहीं हैं.  (Live Scorecard)

यहां जानें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

  1. बिहार vs मणिपुर, लाइव स्कोरकार्ड (वैभव सूर्यवंशी वाला मैच)

  2. दिल्ली vs गुजरात, विराट कोहली का मैच, लाइव स्कोरकार्ड

  3. मुंबई vs उत्तारखंड (रोहित शर्मा वाला मैच), लाइव स्कोरकार्ड

  4. झारखंड vs राजस्थान स्कोरकार्ड , ईशान किशन वाला मैच 

  5. अरुणाचल प्रदेश vs मिजोरम स्कोरकार्ड

  6. मेघालय vs नागालैंड स्कोरकार्ड

  7. आंध्र vs रेलवेज स्कोरकार्ड
  8. असम vs जम्मू एंड कश्मीर स्कोरकार्ड
  9. बड़ौदा vs बंगाल स्कोरकार्ड
  10. चंडीगढ़ vs उत्तर प्रदेश स्कोरकार्ड
  11. गोवा vs हिमाचल प्रदेश स्कोरकार्ड
  12. हरियाणा vs सौराष्ट्र स्कोरकार्ड
  13. हैदराबाद vs विदर्भ स्कोरकार्ड
  14. कर्नाटक vs केरल स्कोरकार्ड
  15. महाराष्ट्र vs सिक्किम स्कोरकार्ड
  16. मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु स्कोरकार्ड
  17. ओडिशा vs सर्विसेज स्कोरकार्ड
  18. पुडूचेरी vs त्रिपुरा स्कोरकार्ड

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates
 

Dec 26, 2025 10:44 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई बनाम उतराखंड, मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट

मुंबई बनाम उतराखंड के बीच मैच में मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर सरफराज खान (54) और सिद्धेश लाड (2) रन बनाकर खेल रहे हैं. 

मुंबई 133/3 (21.0 ओवर)

Dec 26, 2025 10:41 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: ऋषभ पंत और आयुष बडोनी क्रीज पर

ऋषभ पंत और आयुष बडोनी पर अब बहुत दबाव है, दिल्ली का स्कोर 109/4 है.

Dec 26, 2025 10:40 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: कोहली की शानदार बल्लेबाजी

विराट कोहली पिछली 6 पारियों में

74* (81)

135 (120)

102 (93)

65* (45)

131 (101)

77 (61)

Dec 26, 2025 10:34 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए

विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए हैं. कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए. कोहली को विशाल जयसवाल ने स्टंप आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया है. 

विराट कोहली 77 रन, 61 गेंद

दिल्ली 109/4 (22.4) लाइव स्कोर 

Dec 26, 2025 10:31 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई के लिए मुशीर खान ने ठोका अर्धशतक

मुंबई और उत्तराखंड के बीच मैच में मुशीर खान और सरफराज खान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मुंबई ने अबतक 127/2 (19.3 ओवर) लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 10:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली की बल्लेबाजी का वीडियो देखिए

Advertisement
Dec 26, 2025 10:27 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का तहलका

विराट कोहली ने 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार छठा 50+ स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया है.  लाइव स्कोर

दिल्ली 106/3 (21.0 ओवर)

Dec 26, 2025 10:24 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: शतक से 25 रन दूर विराट कोहली

कोहली अपने शतक से 25 रन दूरे हैं. कोहली आक्रामक अंदाज में अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर कोहली का एक ओर शतक आने वाला है. इस समय क्रीज पर कोहली (75) और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर बनाकर नाबाद हैं. 

दिल्ली 101/3 (20 ओवर)

Advertisement
Dec 26, 2025 10:08 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: आज कुछ ऐसे आउट हुए रोहित शर्मा

गुजरात के खिलाफ मैच में कुछ ऐसे आउट हुए रोहित शर्मा, कैच छूटते- छूटते बचा 

Dec 26, 2025 10:05 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: सरफराज और मुशीर मुंबई के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं

दूसरी ओर उतराखंड के खिलाफ खान ब्रदर्स मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश में हैं. बता दें कि रोहित आजके मैच में बिना रन बनाए गोल्डन डक का शिकार हुए थे. 

मुंबई 74/2 (13.3 ओवर)

Advertisement
Dec 26, 2025 10:04 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: कोहली शतक की ओर बढ़ रहे हैं

विराट कोहली अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. यदि आज कोहली शतक लगाने में सफल रहते हैं तो यह उनका 59वां लिस्ट ए शतक होगा. 

दिल्ली 78/2 (14.2 ओवर) 

कोहली 63 और नीतीश राणा 2 रन बनाकर नाबाद हैं. लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:56 (IST)

वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Advertisement
Dec 26, 2025 09:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली ने 29 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने खलबली मचा दी है. कोहली ने केवल 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गुजरात के खिलाफ कोहली धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने अबतक अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए हैं. दिल्ली 63/1 (10.2 ओवर)

Dec 26, 2025 09:34 (IST)

कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं,  अबतक एक छक्का और 7 चौके लगा चुके हैं. गुजरात के गेंदबाजों का हाल बेहार है. लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:31 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: दूसरी ओर मुंबई के दो विकेट गिर गए है

उतराखंड के खिलाफ मुंबई के दो विकेट गिर गए हैं, इस समय क्रीज पर सरफराज खान और मुशीर खान मौजूद हैं. मुंबई 29/6 (6.1 ओवर) लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:29 (IST)

पावरप्ले में बैटिंग करने आए कोहली अपने अटैकिंग तेवर दिखा रहे हैं, चौके और छक्के की बारिश लगा दी है.  कोहली की शानदार फॉर्म, जारी है, फैन्स गदगद हैं, लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:26 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: कोहली कर रहे हैं धमाका

विराट कोहली धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, अब तक कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. कोहली इस समय 13 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, दिल्ली 30/1 (5.1 ओवर) लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:20 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का धमाका

विराट कोहली धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. विराट ने एक छक्का भी लगा दिया है. कोहली गुजरात के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. 

दिल्ली 18/1 (4 ओवर), कोहली 11 गेंद पर 14 रन , लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 09:17 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली एक्शन में

गुजरात के खिलाफ विराट कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने एक चौका लगा दिया है. कोहली से फैन्स विराट पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

दिल्ली बनाम गुजरात - लाइव स्कोर

दिल्ली 8/1 (3.2 ओवर)

Dec 26, 2025 09:14 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: रोहित शर्मा गोल्डन डक का हुए शिकार

उतराखंड के खिलाफ हिट मैन का बल्ला नहीं चला, रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, देवेंद्र सिंह बोरा ने उन्हें आउट किया है. मुंबई 14/1 (2.4 )

Dec 26, 2025 09:11 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: झारखंड की पहले बल्लेबाजी, ईशान किशन नहीं खेल रहे

झारखंड के खिलाफ  राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, यानी झारखंड  की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. ईशान किशन आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. 

झारखंड की टीम 

विराट सिंह, शिखर मोहन, उत्कर्ष सिंह, रॉबिन मिंज, कुमार कुशाग्र (कप्तान) (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, अनुकूल रॉय, शुभ शर्मा, राजनदीप सिंह, मनीषी, शुभम सिंह

Dec 26, 2025 09:01 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली की पहले बल्लेबाजी, कोहली करेंगे पहले बैटिंग, फैन्स गदगद

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा

गुजरात (प्लेइंग इलेवन): आर्या देसाई, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, चिंतन गाजा (कप्तान), सौरव चौहान, हेमांग पटेल, विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, अमित देसाई

Dec 26, 2025 09:00 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: उतराखंड के खिलाफ मुंबई की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंल इलेवन


मुंबई प्लेइंग इलेवन

अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), ओंकार तुकाराम तरमले, तुषार देशपांडे

Dec 26, 2025 09:00 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: वैभव सूर्यवंशी आज का मैच नहीं खेल रहे

मणिपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, बिहार की इलेवन में आज वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे हैं.  

मणिपुर (प्लेइंग इलेवन): कर्णजीत युमनाम, उलेन्याई ख्वायरकपम, अल बाशिद मुहम्मद (विकेटकीपर), कंगबाम प्रियोजीत सिंह, लैंग्लोन्याम्बा कीशांगबम, जॉनसन सिंह, फेइरोइजम जोतिन, चिंगखम बिदाश, एल किशन सिंघा, अजय लामाबम सिंह, बिश्वोरजीत कोंथौजम (कप्तान) 

 बिहार (प्लेइंग इलेवन): मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आयुष लोहारूका (विकेटकीपर), सकीबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया, हिमांशु सिंह

Dec 26, 2025 08:58 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की पहले गेंदबाजी

दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पहले विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे. लाइव स्कोर

Dec 26, 2025 08:51 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई के खिलाफ उत्तराखंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

 मुंबई के खिलाफ मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. यानी रोहित शर्मा को फैन्स पहले बैटिंग करते हुए देख पाएंगे. लाइव  स्कोरकार्ड

Dec 26, 2025 08:49 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: फैन्स को झटका, वैभव मणिपुर के खिलाफ मैच में नहीं

मणिपुर के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी बिहार की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, जिससे फैन्स को यकीनन निराश हुई है 

Dec 26, 2025 08:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: कोहली से एक और विराट पारी की उम्मीद

आंध्र को हराने के बाद दिल्ली का अगला मुकाबला गुजरात से है, जिसके पास हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई जैसे अहम गेंदबाज़ होंगे, जिनसे दिल्ली के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को निपटना होगा. ऋषभ पंत पहले मैच में जल्दी आउट हो गए थे, और वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो शानदार सीज़न खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. इस बीच, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अगले कुछ हफ़्तों तक और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ तक इस फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

Dec 26, 2025 08:27 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है

आज सुबह भी स्टेडियम में फैन्स भरे हुए हैं, पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है,  सुबह-सुबह ही भीड़ जयपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी है. देश भर के फैंस इन सुपरस्टार्स को इतना पसंद करते हैं कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है.

Dec 26, 2025 08:23 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: फैंस का हुजूम देखने को मिल रहा है

फैन्स भारी संख्या में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच रहे हैं, सबके फेवरेट रोहित जो खेलने वााले हैं. 

Dec 26, 2025 08:22 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: कुछ देर में होगा टॉस

टॉस लगभग 10 मिनट में होने वाले हैं. हमारा फोकस कोहली और शर्मा और वैभव सूर्यवंशी पर रहेगा, लेकिन आज कई और खिलाड़ी भी ध्यान खींचेंगे.   पूरे दिन कुछ बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाले हैं. 

Dec 26, 2025 08:18 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: झारखंड का मुकाबला राजस्थान ने, ईशान किशन पर रहेगी नजर

झारखंड का मुकाबला आज राजस्थान के साथ है. ईशान किशन पर नजर रहेगी. ईशान ने पिछले मैच में 33 गेंद पर शतक ठोका था. दोनों टीमें इस प्रकार है.

राजस्थान टीम: राम मोहन चौहान, मनेंद्र नरेंद्र सिंह (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, दीपक हुडा, करण लांबा, मुकुल चौधरी, कुकना अजय सिंह, मानव सुथार (कप्तान), अशोक शर्मा, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी, राहुल चाहर, समरपित जोशी, आकाश महाराज सिंह, सुमित गोदारा, आदित्य सिंह राठौड़

झारखंड टीम: शिखर मोहन, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, विकाश सिंह, शुभ शर्मा, सौरभ शेखर, पंकज कुमार, अमित कुमार, एमडी कौनैन कुरैशी, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, मनीषी, शुभम सिंह

Dec 26, 2025 08:16 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार का मुकाबला मणिपुर से, वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

आज बिहार की टीम मणिपुर के खिलाफ मैच में मैदान पर होगी. सबकी नजर एक बार फिर से युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी. पिछले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव ने 190 रन की पारी खेली थी. दोनों टीमें इस प्रकार है. 

मणिपुर टीम: कर्णजीत युमनाम, उलेन्याई ख्वायरकपम, अल बाशिद मुहम्मद (विकेटकीपर), कंगबम प्रियोजीत सिंह, लैंग्लोनयाम्बा कीशंगबम, जॉनसन सिंह, फेइरोइजम जोतिन, चिंगखम बिदाश, एल किशन सिंघा, अजय लामाबम सिंह, बिश्वोरजीत कोंथौजम (कप्तान), होमेंड्रो मैतेई, किशन थोकचोम, अयेकपम राकेश। नगारियान-बम जेम्सन, खंगेमबम संतोष

बिहार टीम: मंगल महरौर, वैभव सूर्यवंशी, पीयूष सिंह, आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), सकीबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया, शब्बीर खान, हिमांशु सिंह, हनी सिंह, कुमार रजनीश

Dec 26, 2025 08:11 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से, रोहित शर्मा होंगे मैदान पर

रोहित शर्मा की टीम मुंबई की टीम आज उत्तराखंड से मुकाबला करने वाली है. पिछले मैच में सिक्किम के खिलाफ रोहित ने 155 रन की तूफानी पारी खेली थी, ऐसे में आज भी फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि रोहित शर्मा खलबली मचाएंगे. 


दोनों टीमें इस प्रकार हैं. 

उत्तराखंड टीम: आरव महाजन, संस्कार रावत (विकेटकीपर), कुणाल चंदेला (कप्तान), आंजनेय सूर्यवंशी, अवनीश सुधा, जगदीश सुचित, शाश्वत डंगवाल, मयंक मिश्रा, जगमोहन नागरकोटी, देवेन्द्र सिंह बोरा, आकाश मधवाल, दीपेश नैनवाल, नवीन कुमार सिंह, हर्षित पालीवाल, निखिल हर्ष, युवराज चौधरी, अग्निवेश अयाची, सौरभ रावत


मुंबई टीम: अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा, इशान मुलचंदानी, ओंकार तुकाराम तरमाले, चिन्मय राजेश सुतार, आकाश आनंद, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल

Dec 26, 2025 08:09 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्लाी का मुकाबला गुजरात से, विराट कोहली होंगे मैदान पर

आज दिल्ली का मुकाबला गुजरात की टीम से होगा. दोनों टीम इस प्रकार है

गुजरात टीम: आर्या देसाई, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, चिंतन गाजा (कप्तान), सौरव चौहान, हेमांग पटेल, विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, जपज्ञ भट्ट, अहान पोद्दार, अमित देसाई, हर्षल पटेल, क्षितिज पटेल, सिद्धार्थ देसाई

दिल्ली टीम: प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, रितिक शौकीन, यश ढुल, रोहन राणा, दिविज मेहरा, तेजस्वी दहिया, आयुष डोसेजा

Dec 26, 2025 08:08 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: आज फिर मचेगा तहलका

विजय हजारे ट्रॉफी में आज एक बार फिर कोहली, रोहित और युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. दिल्ली का मुकाबला आज गुजरात से हैं तो वहीं, मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से होगा. दूसरी ओर बिहार की टीम आज मणिपुर से मैच खेलने वाली है. इसके अलावा झालखंड का मुकाबला राजस्थान से होगा. 

Featured Video Of The Day
PM Modi in Lucknow: राष्ट्र प्रेरणास्थल उद्घाटन पर PM Modi की बड़ी बातें | NDTV India | Top News