Vijay Hazare Trophy Highlights: दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी तक कोशिश जारी रखी और 7 रन से मैच जीत लिया, विराट कोहली ने आखिरी में शानदार कैच लपकते हुए गुजरात की पारी को समाप्त किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने विराट कोहली 77 रन और ऋषभ पंत के 70 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 254 रन बनाये. वहीं गुजरात की टीम एक समय ऐसा लग रहा था की दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर लेगी लेकिन पूरी टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर सिमट गई.
मुंबई की टीम उत्तराखंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी और मुंबई ने 51 रन से ये मुकाबला जीत लिया.
विराट-पंत का रहा जलवा
मुंबई की तरफ से सबकी निगाहें रोहित शर्मा के ऊपर टिकी हुई थी. मगर वह उत्तराखंड के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं दिल्ली की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. कोहली ने मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 77 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं पंत ने 79 गेंद में 70 रनों का योगदान दिया.
देश के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्लेबाजी में जरूर फ्लॉप रहे. मगर फील्डिंग में उन्होंने विपक्षी टीम उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कमाल का शानदार कैच पकड़ते हुए धमाल मचा दिया है. पारी का आगाज करने आए कमाल ने कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए. टीम का स्कोर 2.2 ओवरों में 4-1 रन है.
रोहित शर्मा या विराट कोहली, लिस्ट ए में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 351 मैच खेलते हुए 339 पारियों में 47.32 की औसत से 13913 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली के बल्ले से 343 मैच की 330 पारियों में 57.60 की औसत से 16130 रन आए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट, रोहित से 2217 रन आगे हैं.
Vijay Hazare Trophy Highlights: दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबला
दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी तक कोशिश जारी रखी और 7 रन से मैच जीत लिया, विराट कोहली ने आखिरी में शानदार कैच लपकते हुए गुजरात की पारी को समाप्त किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने विराट कोहली 77 रन और ऋषभ पंत के 70 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 254 रन बनाये. वहीं गुजरात की टीम एक समय ऐसा लग रहा था की दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर लेगी लेकिन पूरी टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर सिमट गई.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: दिल्ली ने गुजरात और मुंबई ने उत्तराखंड को हराया
विराट कोहली ने लपका शानदार कैच, दिल्ली ने गुजरात को 7 रन से दी मात, मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ जीता मुकाबला.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: गुजरात को 16 रन चाहिए
विराट कोहली और ऋषभ पंत हार की कगार पर हैं. गुजरात को जीतने के लिए सिर्फ 16 रन और चाहिए, जबकि दिल्ली को अभी भी 2 विकेट की जरूरत है. हमारे पास 4 ओवर बाकी हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: जीत से एक कदम दूर मुंबई
जीत से एक कदम दूर मुंबई, उत्तराखंड को जीत के लिए 67 रनों की जरुरत
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: जीत की और बढ़ रहा है गुजरात
दिल्ली के खिलाफ जीत की और बढ़ रहा है गुजरात, उन्हें 22 रनों की जरुरत है और 3 विकेट हाथ में हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उत्तराखंड के आखिरी 10 ओवर में चाहिए 112 रन
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने उत्तराखंड के युवराज चौधरी को शतक बनाने से रोक दिया, उन्हें 96 रन पर आउट कर दिया. उत्तराखंड के अब 6 विकेट गिर गए हैं और 332 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें आखिरी 10 ओवर में 112 रन चाहिए.
उत्तराखंड: 220/6 (40)
Vijay Hazare Trophy LIVE: अर्धशतक के करीब पहुंचे आर्य देसाई
गुजरात के सलामी बल्लेबाज आर्य देसाई पारी का आगाज करते हुए अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. खबर लिखे जाने तक वह 67 गेंद में 68.66 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अच्छे लय में नजर आ रहे हैं युवराज चौधरी
उत्तराखंड के बल्लेबाज युवराज चौधरी अच्छे लय में नजर में आ रहे हैं. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 42 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 83.33 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE:युवराज और सूर्यवंशी के कंधों पर आया उत्तराखंड का भार
उत्तराखंड की तरफ से फिलहाल युवराज चौधरी (24) और आंजनेया सूर्यवंशी 10 गेंद में 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम का स्कोर 15 ओवरों में 67/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अभिषेक देसाई मैदान में उतरे
उर्वील पटेल आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में अभिषेक आर देसाई मैदान में आए हैं. टीम का स्कोर 13 ओवरों में 68/1 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उर्वील पटेल आउट, गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात की टीम को पहला झटका उर्वील पटेल के रुप में लगा है. जो पारी का आगाज करते हुए 36 गेंद में 31 रन बनाकर प्रिंस यादव का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 11.5 ओवरों में 67/1 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उत्तराखंड के कप्तान कुणाल चंदेला आउट
उत्तराखंड की टीम को दूसरा झटका कप्तान कुणाल चंदेला के रूप में लगा है. जो तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 32 रन बनाकर ओंकार तलमले का शिकार बने हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कप्तान को बखूबी साथ निभा रहे हैं युवराज
उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाजी युवराज चौधरी कप्तान कुणाल चंदेला (32) को बखूबी साथ निभा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 26 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कुणाल चंदेला का जमकर चल रहा है बल्ला
उत्तराखंड के कप्तान कुणाल चंदेला तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 88.89 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 5 चौके निकले हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उर्वील पटेल का विस्फोट शुरू
गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्वील पटेल अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 110.53 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कैप्टन कुणाल चंदेला क्रीज पर उतरे
कमाल के आउट होने के बाद उत्तराखंड की तरफ से नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान में कप्तान कुणाल चंदेला आए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: बल्ले से फ्लॉप, लेकिन फील्डिंग में रोहित ने कर दिया कमाल, पकड़ा शानदार कैच, उत्तराखंड को लगा पहला झटका
देश के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्लेबाजी में जरूर फ्लॉप रहे. मगर फील्डिंग में उन्होंने विपक्षी टीम उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कमाल का शानदार कैच पकड़ते हुए धमाल मचा दिया है. पारी का आगाज करने आए कमाल ने कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए. टीम का स्कोर 2.2 ओवरों में 4-1 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उत्तराखंड ने भी लक्ष्य का पीछा करना किया शुरु
उत्तराखंड की तरफ से कमाल और युवराज चौधरी लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में पहले आए हैं. टीम को जीत के लिए 332 रनों का लक्ष्य मिला है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, आर्य देसाई और उर्वील पटेल क्रीज पर उतरे
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. लक्ष्य का पीछा करने के लिए आर्य देसाई और उर्वील पटेल मैदान में आए हैं. टीम को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य मिला है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई ने बनाए 331 रन
मुंबई की टीम उत्तराखंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाने में कामयाब हुई है. 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक तमोर (नाबाद 93) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा मुशीर खान और सरफराज खान ने क्रमशः 55-55 रनों का योगदान दिया. विपक्षी टीम की तरफ से बोरा ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की.
Vijay Hazare Trophy LIVE: विराट कोहली और पंत का धमाका, दिल्ली ने बनाए 254 रन
दिल्ली की टीम बेंगलुरु में गुजरात के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाने में कामयाब हुई है. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 61 गेंद में 77 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 79 गेंद में 70 रनों का योगदान दिया. विपक्षी टीम की तरफ से विशाल सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अर्धशतक से चूके शम्स मुलानी
शम्स मुलानी अर्धशतक से चूक गए हैं. वह मुंबई की तरफ से उत्तराखंड के खिलाफ 35 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: खाता भी नहीं खोल पाए प्रिंस यादव
प्रिंस यादव भी आउट हो चुके हैं. नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करके हुए वह खाता भी नहीं खोल पाए.
Vijay Hazare Trophy LIVE: नवदीप सैनी ने भी छोड़ा साथ
दिल्ली के तरफ से 8वें बल्लेबाज के रुप में नवदीप सैनी आउट हुए हैं. गुजरात के खिलाफ 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद में 6 रन बनाने में कामयाब रहे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: हर्ष त्यागी आउट, दिल्ली को लगा सांतवां झटका
दिल्ली को 7वां झटका हर्ष त्यागी के रुप में लगा है. जो सांतवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली के खिलाफ दिखा विशाल का कहर
दिल्ली के खिलाफ गुजरात के गेंदबाज विशाल बी जायसवाल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. टीम के लिए उन्होंने कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह 4.20 की इकोनॉमी से 42 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: शतक के करीब हार्दिक तमोर
मुंबई की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर शतक के करीब बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों का सामना किया है. इस बीच वह 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: शतक से चूके ऋषभ पंत, पर खूब चला बल्ला, बनाए 70 रन
ऋषभ पंत अपने लिस्ट ए करियर के तीसरे शतक से चूक गए हैं. गुजरात के खिलाफ पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 79 गेंदों का सामने किया. इस बीच 88.61 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
Vijay Hazare Trophy LIVE: ऋषभ पंत का जमकर चल रहा है बल्ला, शतक से महज इतने रन दूर
गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. दिल्ली की तरफ से शिरकत कर रहे पंत अपने लिस्ट ए करियर के तीसरे शतक से केवल 30 रन दूर हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 78 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 89.74 की स्ट्राइक रेट से 70 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्का निकला है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: हार्दिक तमोर ने पूरा किया फिफ्टी
मुंबई के विकेट कीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट ए करियर का तीसरा अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 57 गेंद में 58 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: ठाकुर आउट, मुंबई को लगा 6वां झटका
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर आउट हो चुके हैं. 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच 138.10 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला.
Vijay Hazare Trophy LIVE: 6 चौके, 2 छक्के, ऋषभ पंत ने लिस्ट करियर का जड़ा 12वां अर्धशतक
ऋषभ पंत ने गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट ए करियर का 12वां अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 65 गेंद में 84.62 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और 2 छक्के निकला है. टीम का स्कोर 38 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: 175.00 की स्ट्राइक रेट शार्दुल ठाकुर कूट रहे हैं रन
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 175 की स्ट्राइक रेट से 21 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अच्छे टच में नजर आ रहे हैं हार्दिक तमोर
मुंबई की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए 6वें क्रप पर बल्लेबाजी करते वह 35 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर 33.4 ओवरों में 206/5 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई की आधी टीम लौटी पवेलियन
मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पांचवें विकेट के रूप में सिद्धेश लाड आउट हुए हैं. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच 65.63 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाने में कामयाब रहे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: आयुष बडोनी आउट, दिल्ली को लगा पांचवां झटका
दिल्ली की टीम को पांचवां झटका आयुष बडोनी के रुप में लगा है. जो 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए हैं. टीम का स्कोर 29.3 ओवरों में 147/5 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: सरफराज खान आउट, मुंबई को लगा चौथा झटका
मुंबई की टीम को चौथा झटका सरफराज खान के रुप में लगा है. जो चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 112.24 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर आउट हुए हैं. टीम का स्कोर 28.1 ओवरों में 167/4 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: ऋषभ पंत ने पकड़ी रफ्तार, बेंगलुरु में शुरु हुई छक्के- चौकों की बौछार
विराट कोहली के बाद ऋषभ पंत ने अब लय पकड़ ली है. वह 33 गेंद में 90.91 की स्ट्राइक रेट से 30 बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला हैं. टीम का स्कोर 28.1 औवरों में 144/4 रन है. इससे पहले आज तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली जबरदस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 126.23 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनके पास लिस्ट ए क्रिकेट में 59वां शतक लगाने का सुनहरा मौका था. मगर वह उससे चूक गए.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कोहली के बाद पंत पर टिकी सबकी नजर, जड़ चुके हैं 2 चौके
दिल्ली की टीम ने 25 ओवरों में 113/4 रन बनाए हैं. सबकी निगाहें अब कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर टिकी हुई हैं, जो 23 गेंद में 15 में रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके निकले हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुशीर खान आउट, मुंबई को लगा तीसरा झटका
मुंबई की टीम को तीसरा झटका मुशीर खान के रूप में लगा है. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 56 गेंद में 98.21 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाकर मंयक मिश्रा का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 20.1 ओवरों में 129/3 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: विराट कोहली आउट, 59वें शतक से चूके
विराट कोहली अपने 59वें लिस्ट ए शतक से चूक गए हैं. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 126.23 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. विशाल वी जायसवाल ने उन्हें उर्विल पटेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम का स्कोर 21.5 ओवरों में 108/4 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: नितीश राणा आउट
दिल्ली को तीसरा झटका नितीश राणा के रूप में लगा है. राणा 22 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुशीर खान ने जड़ा अर्धशतक, पटरी पर लौटी मुंबई
मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट ए करियर का पहला अर्धशतक पुरा कर लिया है. फिलहाल वह 52 गेंद में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 17.2 ओवरों में 107/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कोहली ने शुरुआती 52 गेंदों में ठोके 71 रन
विराट कोहली गुजरात के खिलाफ 502 गेंदों का सामना कर चुके हैं. जिसके बाद उनके बल्ले से 136.54 की स्ट्राइक रेट से 71 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया है. टीम का स्कोर 18.3 ओवरों में 96/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अर्धशतक के करीब मुशीर खान, मुंबई पटरी पर लौटी
मुंबई की तरफ से मुशीर खान अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 97.67 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बना लिए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके देखने को मिले हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: 12 चौके, 1 छक्का, 141.30 का स्ट्राइक रेट, बेंगलुरु में बेहद विस्फोटक नजर आ रहे हैं कोहली
बेंगलुरु में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के लिए वह 141.30 की स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे हैं. टीम के लिए खबर लिखे जाने तक उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 65 रन निकले हैं. यही नहीं इस पारी में वह 12 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. टीम का स्कोर 15 ओवरों में 85/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अर्पित राणा आउट, दिल्ली को लगा दूसरा झटका
दिल्ली को दूसरा झटका अर्पित राणा के रूप में लगा है. पारी का आगाज करते हुए वह 31 गेंद में 10 रन बनाकर जायसवाल का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 13/1 ओवरों में 74/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: खान ब्रदर्स मुंबई की पारी संवारने में जुटे
मुंबई की तरफ से मुशीर खान (25) और सरफराज खान (12) पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. टीम का स्कोर 11.2 ओवरों में 56/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: 11 चौके और 1 छक्का, विराट कोहली ने जड़ा लिस्ट ए करियर का 85वां अर्धशतक
विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट ए करियर का 85वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह 30 गेंद में 11 चौके और 1 छक्का की मदद से 54 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: 10 चौके और 1 छक्का, अर्धशतक से बस 2 रन दूर विराट कोहली
विराट कोहली अपने 85वें अर्धशतक से केवल 2 रन दूर हैं. वह 26 गेंद में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: अंगकृष रघुवंशी का भी नहीं चला बल्ला, मुबई को लगा दूसरा झटका
मुबई को दूसरा झटका दूसरे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के रूप में लगा है. अंगकृष 20 गेंद में 11 रन बनाकर जगमोहन नागरकोटी की गेंद पर बोल्ड हुए हैं. टीम का स्कोर 5.2 ओवरों में 22/2 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: कोहली ने धूम मचाना किया शुरू, बेंगलुरु में की छक्के-चौकों की बौछार
मुंबई की तरफ से जरूर रोहित शर्मा कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए हैं. मगर दिल्ली की तरफ से विराट कोहली का बल्ले जमकर चल रहा है. टीम के लिए वह खबर लिखे जाने तक 15 गेंदों में 30 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला है. टीम का स्कोर 6.2 ओवरों में 38/1 रन है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: प्रियांश आर्य आउट, दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली की टीम को पहला झटका प्रियांश आर्य का रूप में लगा है. आर्य 7 गेंद में 1 रन बनाकर सीटी गाजा का शिकार बने हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा बिना खाता खोले हुए आउट, मुंबई को लगा पहला झटका
मुंबई की टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा है. 'हिटमैन' शर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं. बोरा उन्हें अपना शिकार बनाया है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: गुजरात की प्लेइंग 11
गुजरात की प्लेइंग इलेवन: आर्या देसाई, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, चिंतन गाजा (कप्तान), सौरव चौहान, हेमांग पटेल, विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला औकर अमित देसाई.
Vijay Hazare Trophy LIVE: इन 11 धुरंधरों के साथ उतर रही है दिल्ली
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा.
Vijay Hazare Trophy LIVE: फैंस की खुशी का कारण जानिए
फैंस खुश हैं. क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की जल्द ही बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में आज मुंबई और उत्तराखंड एवं दूसरे मुकाबले में दिल्ली और गुजरात की टीम आमने-सामने है. मुंबई बनाम उत्तराखंड मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले मुंबई एवं दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. रोहित मुंबई, जबकि कोहली दिल्ली की तरफ से जलवा बिखरने हुए नजर आएंगे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: फैंस खुश, दिल्ली को मिला पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण
दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: उत्तराखंड ने जीता टॉस, मुंबई को मिला पहले बल्लेबाजी करने का मौका
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में आज मुंबई की भिड़ंत उत्तराखंड के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा या विराट कोहली, लिस्ट ए में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 351 मैच खेलते हुए 339 पारियों में 47.32 की औसत से 13913 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली के बल्ले से 343 मैच की 330 पारियों में 57.60 की औसत से 16130 रन आए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट, रोहित से 2217 रन आगे हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाए हैं 13913 रन
रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 351 मैच खेलते हुए 339 पारियों में 47.32 की औसत से 13913 रन बनाए हैं. यहां उनके नाम 37 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज है. 'हिटमैन' ने लिस्ट ए क्रिकेट में 126 कैच पकड़े हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाए है 16130 रन
विराट कोहली ने खबर लिखे जाने तक लिस्ट ए क्रिकेट में 343 मैच खेलते हुए 330 पारियों में 57.60 की औसत से 16130 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 58 शतक और 84 अर्धशतक देखने को मिला है. क्रिकेट प्रेमियों को यहां उनके बल्ले से 1534 चौके और 191 छक्के देखने को मिले हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 185 कैच पकड़े हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में जड़ा था शतक
पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली थी. वहीं कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ 133 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
Vijay Hazare Trophy LIVE: नमस्कार!
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आपका स्वागत है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आज एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. रोहित मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, जबकि कोहली दिल्ली की तरफ से जलवा बिखरने वाले हैं. मैच से जुड़ी पल-पल की खबर लिए बने रहें हमारे साथ.














