2 days ago

Vijay Hazare Trophy Live Updates, Quarterfinals: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सोमवार को हुए क्वाटर्र फाइनल मुकाबले में कर्नाटक और सौराष्ट्र ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. कर्नाटक का सामना रोहित शर्मा की मुंबई से था. तो सौराष्ट्र का सामना रिंकू सिंह की उत्तर प्रदेश से. दोनों ही मैच बारिश के प्रभावित हुए. 

पहले क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे और कर्नाटक को जीत के लिए 255 का लक्ष्य दिया था. कर्नाटक ने बारिश के कारण मैच रूकने से पहले तक 33 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण मैच रोका गया और आखिर में कर्नाटक ने 55 रन से मैच अपने नाम किया.

दिन के दूसरे मुकाबले में सौराष्ट्र ने वीजेडी मेथड से उत्तर प्रदेश को 17 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे और सौराष्ट्र को जीत के लिए 311 का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 234 रन बना लिए थे. लेकिन फिर बारिश आई, जिसके बाद मैच नहीं हो पाया और सौराष्ट्र को वीजेडी मेथ्ड से विजेता घोषित किया गया.

अब मंगलवार को पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल होगा, जबकि दिल्ली और विदर्भ के बीच चौथा नॉकआउट खेला जाएगा. इन दोनों की विजेता टीमें को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा.

पहला सेमीफाइनल पहले क्वार्टर फाइनल और चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा.

(कर्नाटक vs मुंबई SCORECARD))

उत्तर प्रदेश vs सौराष्ट्र Scorecard

Jan 12, 2026 17:19 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई भी बाहर

मुंबई का सफर भी थम  गया है. कर्नाटक ने वीजेडी मेथड ने 55 रनों से मैच जीत लिया है. देवदत्त पडिक्कल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बारिश के कारण जब मैच रोका गया था, तब 33 ओवर में कर्नाटक ने 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए थे.

Jan 12, 2026 17:17 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: रिंकू सिंह की यूपी बाहर

तो चलिए सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मैच का विजेता हो गया है. बारिश के कारण मैच रोक दिया गया था. वीजेडी मेथड से सौराष्ट्र ने 17 रन से मैच जीता. उत्तर प्रदेश, जिसमें रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी थे, उनका विजय हजारे में मौजूदा टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ. 

Jan 12, 2026 16:30 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Score: सौराष्ट्र को चाहिए 77 रन

सौराष्ट्र को जीत के लिए 77 रन चाहिए, 60 गेंदों में. चिराग जानी और हरविक देशाई के बीच साझेदारी 76 रनों की हो चुकी है. सौराष्ट्र तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने कमाल नहीं दिखाया तो उनके लिए मुश्किल होगी.

Jan 12, 2026 16:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Score: रोहित की मुंबई हार के कगार पर

रोहित शर्मा की टीम मुंबई हार के कगार पर है. इस हार के साथ ही उसका विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सफर समाप्त हो जाएगा. कर्नाटक को जीत के लिए 68 रन चाहिए. पडिक्कल 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. 33 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर 187 रन है और उसने सिर्फ 1 विकेट गंवाया है. 

Jan 12, 2026 15:58 (IST)

Vijay Haraze Trophy Live: सौराष्ट्र को चाहिए 128

उत्तर प्रदेश से मिले 311 के लक्ष्य का पीछा कर रही सौराष्ट्र को जीत के लिए 128 रन चाहिए. सौराष्ट्र ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. 

Jan 12, 2026 15:58 (IST)

Vijay Haraze Trophy Live: देवदत्त पडिक्कल फिर शतक की ओर

देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर शतक की ओर हैं. कर्नाटक ने 27 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 95 रनों की जरूरत है. 

Advertisement
Jan 12, 2026 14:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Score Updates: कर्नाटक की ठोस शुरुआत

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और मयंक अग्रवाल मजबूत स्थिति में हैं. वे एक अच्छी साझेदारी बना रहे हैं और अपनी टीम को मुंबई के खिलाफ जीत की ओर ले जा रहे हैं.

कर्नाटक 40/0 (8 ओवर)

Jan 12, 2026 14:09 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Score Updates: सौराष्ट्र का पहला विकेट गिरा

311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने अपना पहला विकेट विश्वराजसिंह जडेजा (9) के रूप में खो दिया है, जिन्हें करण चौधरी ने आउट किया. फिलहाल उत्तर प्रदेश के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई और प्रेरक मांकड़ क्रीज पर नाबाद हैं.

सौराष्ट्र 35/1 (8 ओवर)

Advertisement
Jan 12, 2026 13:41 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: मुंबई ने 50 ओवर में बनाए 254/8 रन

विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए. मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि साईराज पाटिल ने 33 रन का योगदान दिया. कर्नाटक की ओर से विद्याधर पाटिल ने तीन विकेट लिए, जबकि विद्वथ कावेरप्पा और अभिलाष शेट्टी ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Jan 12, 2026 13:09 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में बनाए 310/8 रन

सौराष्ट्र के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने अपनी पारी 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाकर समाप्त की. यूपी के लिए, समीर रिज़वी और अभिषेक गोस्वामी 88-88 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. इनके अलावा, प्रियम गर्ग और प्रशांत वीर ने क्रमशः 35 और 30 रन बनाए. सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने तीन विकेट लिए, जबकि अंकुर पंवार और प्रेरक मांकड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Advertisement
Jan 12, 2026 12:27 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: मुंबई ने अपना छठा विकेट खो दिया

सूर्यवंश शेडगे 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं और मुंबई ने अपना छठा विकेट खो दिया है. उन्हें विद्वथ कावेरप्पा ने आउट किया. अर्धशतक के करीब पहुंच चुके शम्स मुलानी का साथ देने के लिए तनुष कोटियन क्रीज पर आए हैं. मुंबई गहरे संकट में है और अब इन दोनों बल्लेबाजों को साझेदारी बनानी होगी.

मुंबई 165/5 (39.3 ओवर) बनाम कर्नाटक

Jan 12, 2026 12:25 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: रिज़वी अर्धशतक के करीब

समीर रिज़वी सौराष्ट्र के खिलाफ अपने अर्धशतक के करीब हैं. रिज़वी और विपराज निगम के बीच सातवें विकेट के लिए एक ठोस साझेदारी की बदौलत उत्तर प्रदेश 200 रन के आंकड़े को पार कर चुका है.

यूपी 235/6 (43 ओवर) बनाम सौराष्ट्र

Advertisement
Jan 12, 2026 11:48 (IST)

विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में सोमवार को मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ अपना तीसरा विकेट खो दिया है. फ़िलहाल एस.डी. लाड और हार्दिक तमोरे तीन विकेट गिरने के बाद भी मुंबई के लिए नाबाद खेल रहे हैं. दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ दो विकेट गंवाए हैं, लेकिन अभिषेक गोस्वामी और प्रियम गर्ग के बीच की साझेदारी उन्हें गति प्रदान कर रही है.

Jan 12, 2026 11:46 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: मुंबई की पारी संभली

कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट खोने वाली मुंबई की टीम अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. एस.डी. लाड और शम्स मुलानी के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. लाड अभी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.


मुंबई 124/4 (31 ओवर) 

Jan 12, 2026 11:22 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: गोस्वामी का अर्धशतक

अभिषेक गोस्वामी सौराष्ट्र के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं. गोस्वामी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और कप्तान रिंकू सिंह के साथ साझेदारी निभा रहे हैं. गोस्वामी की शानदार बल्लेबाजी.

Jan 12, 2026 10:53 (IST)

Vijay hazare Live Updates Quarter Final 1: उत्तर प्रदेश को तीसरा झटका

उत्तर प्रदेश का तीसरा विकेट प्रियम गर्ग (35) के रूप में गिरा, जिन्हें प्रेरक मांकड़ ने पवेलियन भेजा. उनके आउट होने के बाद कप्तान रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे और अभिषेक गोस्वामी के साथ क्रीज पर हैं. गोस्वामी भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

यूपी का स्कोर 17.4 ओवर में 99/3 

Jan 12, 2026 10:33 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: मुशीर खान आउट, मुंबई को दूसरा झटका

कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने अपना एक और महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया है. युवा बल्लेबाज मुशीर खान 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. विद्याधर पाटिल की गेंद पर मुशीर, देवदत्त पडिक्कल के हाथों लपके गए. वह अंगकृष रघुवंशी के साथ एक अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे.

मुंबई की टीम को दो झटके लगने के बाद, अब कप्तान एसडी लाड बल्लेबाजी करने आए हैं और रघुवंशी के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई 46/2 (13.5 ओवर) बनाम कर्नाटक

Jan 12, 2026 10:02 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: चेतन सकारिया ने लिया दूसरा विकेट

आउट, चेतन सकारिया ने एक बार फिर विकेट लेकर उत्तर प्रदेश (UP) को दिन की दूसरी सफलता दिलाई है. इस बार, ऋतुराज शर्मा उनका शिकार बने और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऋतुराज को विश्वराज जडेजा ने डीप में लपका. अब अभिषेक गोस्वामी के साथ बल्लेबाजी के लिए प्रियम गर्ग क्रीज पर आ गए हैं.

Jan 12, 2026 09:38 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: चेतन सकारिया ने यूपी को दिलाई शुरुआती सफलता

उत्तर प्रदेश (UP) ने सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए जल्द ही पहला विकेट झटक लिया है. तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने आर्यन जुयाल को शून्य (डक) पर आउट कर दिया है.

पारी के तीसरे ओवर में, सकारिया की गेंद जुयाल के पैड से टकराई, जिसे अंपायर ने एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट करार दिया. जुयाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अब अभिषेक गोस्वामी के साथ बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज शर्मा क्रीज पर आए हैं.

सौराष्ट्र 10/1 (2.5 ओवर) बनाम उत्तर प्रदेश

Jan 12, 2026 09:20 (IST)

Vijay Hazare Trophy Quarterfinal Live Updates: KAR बनाम MUM मैच के लिए प्लेइंग XI

मुंबई: अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान, सिद्धेश लाड (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, साईराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे, तनुष कोटियन, इशान मूलचंदानी, मोहित अवस्थी, ओंकार तुकाराम तरमले

कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, स्मरण रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, विजयकुमार वैश्यक, विद्याधर पाटिल, अभिलाष शेट्टी, विधाथ कावेरप्पा

Jan 12, 2026 09:07 (IST)

Jan 12, 2026 09:07 (IST)

Jan 12, 2026 09:06 (IST)

Jan 12, 2026 09:05 (IST)

Jan 12, 2026 09:02 (IST)

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Quarterfinals, LIVE Score: मुंबई के खिलाफ कर्नाटक और सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

मुंबई के खिलाफ कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, तो वहीं सौराष्ट्र ने भी उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

Jan 12, 2026 08:59 (IST)

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Quarterfinals, LIVE Score: सबकी निगाहें सरफराज खान पर टिकीं

सरफराज खान अपनी शानदार टी20 फॉर्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने की कोशिश में लगे हैं. पंजाब के खिलाफ हुए पिछले लीग मैच में, सरफराज ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी थी. हालांकि मुंबई वह मैच हार गई थी, लेकिन सरफराज की यह धमाकेदार पारी चयनकर्ताओं के लिए छोटे फॉर्मेट में उनकी विशेष काबिलियत की एक और मजबूत याद दिला गई है.

Jan 12, 2026 08:56 (IST)

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Quarterfinals, LIVE Score: क्वार्टर फाइनल मुकाबले

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 26 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज (सोमवार) से शुरू हो रहे हैं, जिसमें दो रोमांचक मैच खेले जाएंगे.

आज के मुकाबले:

मुंबई बनाम कर्नाटक (बेंगलुरु): घरेलू क्रिकेट के दो दिग्गज, मुंबई और कर्नाटक, आमने सामने होंगे. सभी की निगाहें मुंबई के सरफराज खान और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल पर होंगी, जो अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस): दूसरा क्वार्टर फाइनल उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America के टारगेट सेट हो चुके हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article