Vaibhav Suryavanshi Batting Vijay Hazare Trophy Live Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में बिहार ने मेघालय को हरा दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने 31 रन की पारी खेली, दूसरी ओर मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया है, पहले बालेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 142 रन ही बना सकी और टीम ऑलआउट हो गई, इसके जवाब में मुंबई ने 9 विकेट और 26 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली. वैभव सूर्यवंशी की आतिशबाजी फैंस को बेताब करने वाली रही. जिस अंदाज में वो बॉउंड्री लगा रहे थे मानों उन्हें गेंद फुटबॉल नजर आ रही हो. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर का रहा और वो 10 गेंदों की पारी में वो 31 रन बनाये जिसमे 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा.. (LIVE SCORECARD)
Vijay Hazare Trophy Live Updates: बिहार की जीत
मेघालय को बिहार की टीम ने 8 विकेट से हरा दिया है. बिहार की ओर से पियूष कुमार सिंह ने 100 रनों की पारी खेली. आकाश राज ने 75 रन बनाए.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: अभिषेक पोरेल का शतक
अभिषेक पोरेल ने एक शानदार सेंचुरी बनाई और चंडीगढ़ के खिलाफ 320 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल अच्छी स्थिति में है. इस लेफ्ट-हैंडर बल्लेबाज ने दबाव में भी संयम और आक्रामक इरादा दिखाया है और पारी को संभाला. अभी भी लक्ष्य काफी बड़ा है, इसलिए बंगाल को उम्मीद होगी कि पोरेल अपनी सेंचुरी को एक बड़ी, मैच जिताने वाली पारी में बदलेंगे.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: पंत सस्ते में लौटे
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 321 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन बनाकर आउट हो गए, उनका आउट होना ऐसे समय हुआ है जब BCCI सेलेक्टर्स न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए ODI टीम में उनकी जगह पर फिर से विचार कर रहे हैं. इस बीच, दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय अनुभव की कमी महसूस कर रही थी, इस मैच में विराट कोहली की कमी साफ़ तौर पर खल रही थी.
Vijay Hazare Trophy Live Update: मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया
मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया है, पहले बालेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 142 रन ही बना सकी और टीम ऑलआउट हो गई, इसके जवाब में मुंबई ने 9 विकेट और 26 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली
Vijay Hazare Trophy Live Update: बिहार की टीम 124 रन पर दो विकेट
बिहार के फैंस को वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद जरूर थी लेकिन वैभव ने छोटी पारी में ही फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, वैभव सूर्यवंशी की टीम धीरे धीरे विकेट बचाते हुए 124 रन बना लिए हैं.
Vijay Hazare Trophy Live Update: पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट
तमिलनाडु के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. IPL में RCB के लिए खेलने वाले पडिक्कल को गुरजपनीत सिंह ने आउट किया. उनके अलावा, करुण नायर को भी साई किशोर ने आउट कर दिया, जिससे कर्नाटक के 2 विकेट गिर गए हैं.
कर्नाटक 68/2 (13 ओवर) बनाम तमिलनाडु
Vijay Hazare Trophy Live Update Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की टीम ने छू लिया 100 रन का आकड़ा
वैभव सूर्यवंशी की टीम की बात करें तो 218 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन का आकड़ा छू लिया है. वैभव के तूफानी पारी के अंत होने के बाद ऐसा लगा की मानों अब यहाँ से टीम कैसे आगे बढ़ेगी क्योंकि उसके तुरंत बाद एक और झटका बिहार को लगा, उसके बाद अब टीम ने पारी को संभाल लिया है.
Vijay Hazare Trophy Live Update Vaibhav Suryavanshi Batting: वैभव सूर्यवंशी की पारी पर लगा ब्रेक
वैभव सूर्यवंशी की आतिशबाजी फैंस को बेताब करने वाली है, जिस अंदाज में वो बॉउंड्री लगा रहे हैं मानों उन्हें गेंद फुटबॉल नजर आ रही थी, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर का रहा और वो 10 गेंदों की पारी में वो 31 रन बनाये जिसमे 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
Vijay Hazare Trophy Live Update Vaibhav Suryavanshi Batting: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी, चौके-छक्कों में कर रहे हैं डील
बिहार को मेघालय के खिलाफ जीत के लिए 218 रन बनाने हैं और वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है, वो सिर्फ चौके और छक्कों में बाते कर रहे हैं, 8 गेंद खेलकर अब तक उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया है
बिहार को एक झटका लग चुका है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तबाही मचा रहा है
Vijay Hazare Trophy Live Update: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तबाही मचा रहा
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तबाही मचा रहा है, 6 गेंद खेलकर वैभव ने 350 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बना डाले हैं जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल है
Vijay Hazare Trophy Live Update Vaibhav Suryavanshi Batting: आग उगल रहा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
आग उगल रहा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 6 गेंद में ठोक दिए इतने रन
Vijay Hazare Trophy Live Update: वैभव सूर्यवंशी 500 की स्ट्राइक रेट से कर रहे बल्लेबाजी
वैभव सूर्यवंशी 500 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अब तक उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का आ चुका है.
Vijay Hazare Trophy Live Update: वैभव सूर्यवंशी ने शुरू की बल्लेबाजी
वैभव सूर्यवंशी ने शुरू की बल्लेबाजी, बिहार को मिला है 218 रनों का लक्ष्य
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Updates: पंजाब ने 50 ओवर में 269 रन बनाए
उत्तराखंड के खिलाफ पंजाब की पारी 50 ओवर में 269 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर समाप्त हुई. पंजाब के लिए सलिल अरोड़ा ने 84 गेंदों में 65 रन और कृष भगत ने 65 गेंदों में 51 रन बनाए. इनके अलावा अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने क्रमशः 30 और 28 रनों का योगदान दिया. उत्तराखंड की तरफ से जगमोहन नगरकोटी और मयंक मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए.
Vijay Hazare Trophy Live Update: ध्रुव जुरेल ने 150 रन का आंकड़ा छूआ
उत्तर प्रदेश बनाम बड़ौदा मैच में जुरेल ने 150 रन का आंकड़ा छू लिया है. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और सात छक्के लगाए हैं, जबकि अभी भी एक ओवर बाकी है. यूपी 350 रन के पार चला गया है.
Vijay Hazare Trophy Live Update: नागालैंड ने बना डाले इतने रन
नागालैंड की टीम ने मिजोरम के सामने जीत के लिए रखा 400 रनों का लक्ष्य
Vijay Hazare Trophy Live Update: वैभव सूर्यवंशी की टीम को मिला 218 रन का लक्ष्य
बिहार के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय की टीम ने 218 रन का लक्ष्य दिया है, इसके साथ ही अब फैंस को वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखने का इंतजार था वो खत्म होने वाला है.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Latest Updates: ध्रुव जुरेल का शतक, रिंकू सिंह की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी
उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. उत्तर प्रदेश की टीम ने 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं, दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल ने शतक लगाकर अभी नाबाद बने हुए हैं.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Latest Updates: मुंबई ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा शुरू कर दिया है, लक्ष्य बड़ा ना होने के कारण मुंबई बिना कोई विकेट गवाए लक्ष्य को हासिल करना जरूर चाहेगी
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Latest Updates: वैभव सूर्यवंशी पर फैंस की रहेगी नजर
4 ओवर का खेल बाकी है बिहार और मेघालय के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, इसके साथ ही 46 ओवर में 7 विकेट गवांकर मेघालय ने 168 रन बना लिए हैं. अब आज देखना होगा की वैभव सूर्यवंशी की बिहार टीम कितने ओवर में ये मैच खत्म करेगी.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: मुंबई को जीत के लिए बनाने हैं143 रन
रोहित शर्मा भले ही मुम्बई के लिए आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और छत्तीसगढ़ को 142 रन पर ऑलआउट कर दिया अब मुंबई को जीत के लिए 50 ओवर में 143 रन बनाने हैं.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: वैभव ने शानदार फील्डिंग का किया प्रदर्शन
बिहार की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेघालय के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुका है, इसके साथ ही अब फैंस को वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देखने के लिए जयादा इंतजार नहीं करना होगा, बैटिंग से पहले वैभव ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया है और do शानदार कैच लपका है.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: वेंकटेश अय्यर सस्ते में आउट
मध्य प्रदेश ने केरल के खिलाफ वेंकटेश अय्यर का विकेट गंवा दिया. अय्यर, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2026 के लिए 7 करोड़ रुपये में खरीदा है, हिमांशु मंत्री के साथ छोटी सी गलतफहमी के कारण 16 गेंदों में 8 रन बनाकर रन आउट हो गए.
VIjay Hazare Trophy 2025: पंजाब के 6 विकेट गिरे
अच्छी शुरुआत के बावजूद, पंजाब उत्तराखंड के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. अपने ओपनर प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा को खोने के बाद, पंजाब ने चार और विकेट गंवा दिए हैं. नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ भी आउट हो गए हैं.
PUN 114/6 (26 ओवर)
Vijay Hazare Trophy Liv Updates: वैभव सूर्यवंशी की बिहार टीम का जलवा
टीम इंडिया स्टार अभिषेक शर्मा का बल्ला आज भले नहीं चला लेकिन अभी फैंस के लिए रोमांच बाकी है, वैभव सूर्यवंशी की बिहार टीम फिलहाल फील्डिंग कर रही है और मेघालय की आधी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई है.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Updates: मुश्किल में पंजाब
पंजाब के 100 रन पर 5 विकेट गिरा चुके हैं. मयंक मिश्रा ने दो विकेट लिए हैं.
Vijay Hazare Trophy 2025 Live: उत्तर प्रदेश बनाम बड़ौदा
आर्यन जुयाल ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए और उत्तर प्रदेश को अच्छी शुरुआत देने के बाद अपना विकेट गंवा दिया. इस दौरान अभिषेक गोस्वामी के साथ मिलकर 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ध्रुव जुरेल तीसरे नंबर पर आए हैं। 16 ओवर में यूपी का स्कोर 86/1 है.
Vijay Hazare Trophy Live: अंकित शर्मा की शानदार गेंदबाजी
अंकित शर्मा ने मध्य प्रदेश के दोनों ओपनर हर्ष गावड़ी और यश दुबे को आउट किया. उन्होंने दोनों को क्लीन बोल्ड किया और केरल के लिए दो विकेट लिए.
Vijay Hazare Trophy Live Updates: नितीश कुमार रेड्डी आउट
शैक रशीद के चोटिल होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी मैदान पर आए और तले भी गए, आज उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 6 रन ही बना पाए.
Vijay Hazare Trophy Live Score Updates: अभिषेक शर्मा नहीं कर पाए कमाल लौटे पवेलियन
पंजाब के लिए धुआंधार बालेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं, उनकी बल्लेबाजी देखने के फैंस बेताब थे लेकिन अपनी पारी के दौरान वो मात्र 5 चौके और 1 छक्का लगा पाए .
Abhishek Sharna Vijay hazare Trophy 2025 Live Updates: अभिषेक शर्मा ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, झूम उठे फैंस
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब के तरफ से एक गगनचुंबी छक्का लगाकर ये जाता दिया है की वो आज बड़ा तहलका मचाएंगे
Vijay Hazare Trophy 2025 Live Score Updates: झारखंड को ईशान किशन की खाल रही कमी
झारखंड टीम के स्टार ईशान किशन की कमी टीम को खल रही है अब तक 5 ओवर का खेल हुआ है और 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
Vijay Hazare Trophy Live Score Updates: अभिषेक शर्मा की धुआंदार बल्लेबाजी, वैभव सूर्यवंशी ने लपका शानदार कैच
पंजाब के तरफ से अभिषेक शर्मा की धुआंदार बल्लेबाजी जारी है, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए शानदार कैच लेकर मेघालय के बल्लेबाज बोनचांग संगमा को पवेलियन भेजा है
Vijay Hazare Trophy Live Score Updates: अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों बल्लेबाज 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, फिलहाल अभिषेक शर्मा 16 और प्रभसिमरण 16 रन बनाकर खेल रहे हैं
Vijay hazare Trophy 2025 Live Updates: विराट-रोहित नहीं खेल रहे आज का मुकाबला
पहले दो मैच बहुत शानदार रहे खेल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की तैयारी कर रहे हैं, जो 11 जनवरी से शुरू होंगे. इससे पहले दिल्ली और मुंबई के लिए दोनों बल्लेबाजों ने अपने पहले मैच में सेंचुरी लगाई थी.














