2 hours ago

Vijay Hazare Trophy Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी में शानिवार को पांचवें राउंड के मुकाबलों में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले. हार्दिक पांड्या, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल ने शतकीय पारी खेली है. जबकि पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने भी अर्द्धशतक जड़े हैं. हार्दिक के तूफानी पारी बावजूद बड़ौदा को विदर्भ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने अपनी टीम को शतक लगाकर जीत दिलाई. वहीं संजू सैमसन ने ईशान किशन की टीम के खिलाफ शतक ठोक केरल को जीत दिलाई. जबकि महाराष्ट्र ने सितारों से सजी मुंबई को हराया, तो राजस्थान ने रोमांचक मैच में तमिलनाडु को हरा दिया. वहीं प्रचंड फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल ने एक और शतक जड़ा और कर्नाटक को जीत दिलाई. (Scorecard)

Here are the Highlights of Vijay Hazare Trophy, Round 5 matches: 

Jan 03, 2026 20:35 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: हैदराबाद ने चडिंगढ़ को 136 रनों से रौंदा

हैदराबाद ने राजकोट में तिलक वर्मा की 109 गेंद में 118 रन की पारी के बूते नौ विकेट पर 286 रन बनाने के बाद चंडीगढ़ की पारी को 150 रन पर समेट कर 136 रन की बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय वनडे टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद सिराज ने इस दौरान आठ ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक सफलता हासिल की. 

उत्तर प्रदेश ने 48 ओवर के मैच में समीर रिजवी की 45 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी से पांच विकेट पर 322 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को आठ विकेट पर 264 रन पर रोक दिया. टीम की 58 रन की जीत में जीशान अंसारी (49 रन पर तीन विकेट), कुलदीप यादव (47 रन पर दो विकेट), प्रशांत वीर (33 रन पर एक विकेट) और विप्रज निगम (51 रन पर एक विकेट) की स्पिन गेंदबाजों की चौकड़ी ने अहम योगदान दिया. 

Jan 03, 2026 20:34 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: हार्दिक के तूफानी शतक के बाद भी हारी बड़ौदा

हार्दिक पंड्या की 92 गेंद में 133 रन की आक्रामक पारी के बावजूद बड़ौदा को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में शनिवार को विदर्भ के खिलाफ नौ विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हार्दिक ने अपनी पारी में आठ छक्के और 11 चौके जड़े. उन्होंने इस दौरान पारी के 39वें ओवर में लगातार पांच छक्के और एक चौका भी लगाया. बड़ौदा का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 71 रन था लेकिन इसके बाद हार्दिक ने अपना कमाल दिखाते हुए टीम को नौ विकेट पर 293 रन तक पहुंचा दिया.

विदर्भ ने हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली. अमन मोखाडे ने 121 गेंदों में 150 रन बनाकर नाबाद रहे और ध्रुव शोरे ने 76 गेंदों में 65 रन का योगदान दिया। टीम ने 294 रनों का लक्ष्य 41.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. विदर्भ की यह पांच मैचों में चौथी जीत थी, जबकि बड़ौदा को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

Jan 03, 2026 20:32 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: देवदत्त पडिक्कल जड़ा चौथा शतक

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में सत्र का अपना चौथा शतक लगाया जिससे सितारों से सजी कर्नाटक की टीम ने शनिवार को त्रिपुरा को 80 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत हासिल की. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पडिक्कल ने 120 गेंद में 108 रन बनाए और कर्नाटक ने सात विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.  फिर टीम ने त्रिपुरा को एक ओवर रहते 252 रन पर समेटकर आसान जीत हासिल की. अभी दो और लीग मैच खेले जाने हैं. कर्नाटक 20 अंक से शीर्ष पर है, उसके बाद मध्य प्रदेश (16), झारखंड (12) और केरल (12) की टीम हैं. त्रिपुरा के आठ अंक हैं. तमिलनाडु और राजस्थान के चार-चार अंक हैं. 

पडिक्कल ने सिर्फ 10 दिन में पांच मैच में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. कर्नाटक के सिर्फ छह रन पर दो विकेट गिर गए थे, तब शानदार फॉर्म में चल रहे इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पारी को संभाला. कप्तान मयंक अग्रवाल (5) और करुण नायर (0) दोनों तीसरे ओवर में आउट हो गए, दोनों त्रिपुरा के अभिजीत सरकार (50 रन देकर चार विकेट) की तेज गेंदों का शिकार हुए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे त्रिपुरा के शीर्ष पांच बल्लेबाज सिर्फ 59 रन पर आउट हो गए. फिर ऐसा नहीं लगा कि उनके पास जीतने का कोई मौका है. मध्य क्रम में स्पिन ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह ने 100 रन बनाकर उम्मीद जगाए रखी और यह उनके करियर का लिस्ट ए में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे त्रिपुरा ने लगभग 24 ओवर तक कर्नाटक को परेशान किया. स्वप्निल ने रजत डे (66) के साथ छठे विकेट के लिए 107 रन जोड़े, लेकिन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद पारी जल्द ही समाप्त हो गई.

Jan 03, 2026 20:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: झारखण्ड को मिली हार

झारखण्ड को केरल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. कुमार कुशाग्र की नाबाद 143 रनों की पारी के दम पर ईशान की अगुवाई में झारखण्ड ने 311 रन बनाए और केरल को जीत के लिए 312 का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में केरल ने संजू सैमसन और रोहन कुन्नूमल की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से झारखण्ड को हरा दिया.

Jan 03, 2026 20:26 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: राजस्थान ने तमिलनाडु को 10 रन से हराया

राजस्थान ने तमिलनाडु को 10 रन से हराया है. दीपक हुड्डा की 70 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए और तमिलनाडु को जीत के लिए 226 का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में तमिलनाडु 215 रन बनाने में सफल हुई.  राजस्थान के लिए अशोक शर्मा ने 5 विकेट झटके. 

Jan 03, 2026 20:24 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: बंगाल ने असम को हराया

बंगाल ने असम को हरा दिया है. अभिमन्यु ईश्वरण बंगाल की जीत के हीरो रहे. बंगाल के लिए उन्होंने 102 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शहबाज अहमद ने 66 रनों की पारी खेली. इन दोनों की पारियों के दम पर बंगाल ने असम को जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में असम ने 218 रन बनाए. असम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं लगा पाया.

Advertisement
Jan 03, 2026 19:56 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: पंजाब ने सिक्किम को रौंदा

पंजाब ने सिक्किम को 10 विकेट से रौंद दिया है. अर्शदीप सिंह की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने सिक्किम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. अर्शदीप ने 10 ओवर में 34 रन देते हुए 5 विकेट झटके और सिक्किम को 75 पर समेट दिया. इसके जवाब में पंजाब ने 6.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया. प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब के लिए नाबाद 53 तो हरनूर सिंह ने 22 रनों की पारी खेली.

Jan 03, 2026 19:54 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: हरियाणा ने ओडिशा को हराया

हरियाणा ने ओडिशा को हरा दिया है. हरियाणा ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा ने स्वास्तिक समाल की शतकीय पारी के दम पर 101 रन बनाए. इसके जवाब में हरियाणा ने 8 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल किया. हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने 136 गेंदों में नाबाद 157 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Jan 03, 2026 19:52 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: अक्षर पटेल ने दिलाई गुजरात को जीत

अक्षर पटेल ने गुजरात को आंध्र के खिलाफ जीत दिलाई है. अक्षर ने पहले 130 रनों की पारी खेली, जिससे गुजरात ने 318 रन बनाए और आंध्र को जीत के लिए 319 का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में आंध्र 311 रन बना पाई. अक्षर ने 2 विकेट झटके, जबकि गुजरात के लिए रवि बिश्नोई ने 3 शिकार किए.

Jan 03, 2026 19:50 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: सौराष्ट्र ने रेलवे को हराया

सौराष्ट्र ने रेलवे को हरा दिया है. सौराष्ट्र ने 31 रनों से मैच अपने नाम किया है. समर गज्जर की शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने पहले 294 रन बनाए और फिर रेलवे को 263 पर समेट दिया. प्रेरक मांकड़ और अंकुर पनवार ने सौराष्ट्र के लिए 3-3 विकेट झटके.

Advertisement
Jan 03, 2026 19:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: महाराष्ट्र ने मुंबई को रौंदा

महाराष्ट्र ने सितारों से सजी मुंबई को 128 रनों से रौंद दिया है. आशीष कुलकर्णि की 114 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 66 रनों की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने मुंबई को जीत के लिए 367 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई 238 रनों पर ढेर हो गई. अंगकृष रघुवंशी मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 92 रनों की पारी खेली. जबकि सुद्धेश ने 52 रन बनाए.  जायसवाल 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मुशीर खाता भी नहीं खोल पाए.

Jan 03, 2026 19:44 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: उत्तराखण्ड ने गोवा को हराया

अर्जुन तेंदुलकर की गोव को उत्तराखण्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. स्नेहल कौथंकर की 105 रनों की पारी के दम पर गोवा 270 रन बनाने में सफल हुई थी. जबकि अभिनव ने 54 रन बनाए थे. इसके जवाब में उत्तराखण्ड ने आंजनेय सूर्यवंशी की नाबाद 115 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे.उत्तराखण्ड 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही.

Advertisement
Jan 03, 2026 19:41 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Updates: हिमाचल ने छत्तीसगढ़ को हराया

हिमाचल प्रदेश को छत्तीसगढ़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 321 का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 2 गेंद रहते हासिल किया. छत्तीसगढ़ के लिए अमनदीप खरे, आयूष पांडे और अनुज तिवारी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. जबकि हिमाचल प्रदेश ने पुखराज मान के शतक और इनेश महाजन की 95 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए थे.

Jan 03, 2026 16:14 (IST)

IND vs NZ 2026 ODI Squad Announcement Live: बल्ले से चमके शमी

मोहम्मद शमी पर फैंस की निगाहें हैं. क्या उन्हें मौका मिलेगा? न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान से पहले, मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से भी जलवा दिखाया है. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए हैं. एक सवाल आकाश दीप को लेकर भी है. क्या आकाश दीप को मौका मिलेगा?

Jan 03, 2026 16:08 (IST)

Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: हार्दिक के तूफानी शतक गया पानी में

हार्दिक पांड्या का तूफानी शतक व्यर्थ जाता दिख रहा है. विदर्भ को जीत के लिए अब केवल 38 रन चाहिए और उनके पास 72 गेंद हैं. विदर्भ ने 38 ओवर में 256 रन बनाए हैं 1 विकेट के नुकसान पर. अमन मोखाड़े ने विदर्भ के लिए शतक जड़ा है. इससे पहले हार्दिक की तूफानी पारी के दम पर बड़ौदा ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए.

Jan 03, 2026 16:01 (IST)

Vijay Harare Trophy Live: अक्षर पटेल का शतक

गुजरात के लिए अक्षर पटेल ने शतक जड़ा है. अक्षर ने 111 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के दम पर 130 रनों की पारी खेली है. उनके अलावा विशाल जयसवाल ने 70 रनों की पारी खेली. गुजरात ने अक्षर के शतक के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए.  इसके जवाब में आंध्राने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं. आंध्रा को जीत के लिए 170 रन और चाहिए.

Jan 03, 2026 15:58 (IST)

Vijay Harare Trophy Live: जायसवाल फ्लॉप, पृथ्वी शॉ और अर्शिण कुलकर्णी चमके

महाराष्ट्र और मुंबई के बीच जारी मैच में यशस्वी जायसवाल फ्लॉप हुए हैं. वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मुशीर खान खाता भी नहीं खोल पाए. 21 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 118/4 है. मुंबई को जीत के लिए 249 रन और चाहिए. इससे पहले महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए. महाराष्ट्र के लिए अर्शिण कुलकर्णी ने 114 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के दम पर 114 रनों की पारी खेली, जबकि पृथ्वी शॉ ने 71 रन बनाए. वहीं महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 66 रन बनाकर आउट हुए.

Jan 03, 2026 15:56 (IST)

Vijay Harare Trophy Live: तिलक वर्मा ने जमाए 109 रन

तिलक वर्मा ने शानदार शतक ठोका है, चंडीगढ़ के खिलाफ तिलक ने 118 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली, हैदराबाद ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए

Jan 03, 2026 15:55 (IST)

Vijay Harare Trophy Live: ऋषभ पंत का अर्द्धशतक से जीती दिल्ली

ऋषभ पंत के अर्द्धशतक से जीती दिल्ली. ऋषभ पंत ने 37 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. उनके अलावा प्रियांश आर्य ने 45 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए. इन दोनों की पारियों के दम पर दिल्ली ने सर्विसेज को 8 विकेट से हरा दिया.

Jan 03, 2026 15:52 (IST)

Vijay Harare Trophy Live: संजू सैमसन ने भी जड़ा शतक

संजू सैमसन ने भी शतक जड़ा है. उन्होंने 93 गेंदों में शतक जड़ा है. 32 ओवर के बाद केरल का स्कोर 244/1 है. संजू सैमसन ने कप्तान रोहन कुन्नुमल के साथ पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े हैं.

Jan 03, 2026 14:42 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score:ईशान किशन और केएल राहुल रहे फ्लॉप

झारखंड के लिए ईशान किशन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केरल के खिलाफ मैच में 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी ओर केएल राहुल भी आजके मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 28 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.

Jan 03, 2026 13:19 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: हार्दिक ने खेली 133 रन की पारी

विदर्भ के खिलाफ बड़ोदरा ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन बनाए हैं. हार्दिक ने 92 गेंद पर 133 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 11 छक्के लगाए हैं 

Jan 03, 2026 13:06 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: 92 गेंद पर 133 रन बनाकर हुए आउट

Jan 03, 2026 13:01 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: हार्दिक पंड्या का धमाका

Jan 03, 2026 12:56 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: देवदत्त पडिक्कल का नहीं रूक रहा बल्ला

Vijay Hazare Trophy Live Score: देवदत्त पडिक्कल ने एक ओर शतक पूरा कर लिया है. यह उनका 37 पारियों में 13 वां शतक है. 

Jan 03, 2026 12:53 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: पंजाब की 10 विकेट से जीत, अर्शदीप ने झटके 5 विकेट

पंजाब ने सिक्किम को 10 विकेट से हरा दिया. इस में सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी की थी और महज 75 रन पर आउट हो गई थी. पंजाब  की ओर से अर्शदीप ने 5 विकेट लिए. इसके बाद पंजाब ने 262 गेंदें रहते जीत हासिल कर ली. . पंजाब ने 6.2 ओवर में ही 81 रन बनाए और 10  विकेट से जीत हासिल कर लिया. प्रभसिमरन ने 26 गेंदों में 53 रन और हरनूर सिंह ने 22 रन की पारी खेली.

Jan 03, 2026 12:52 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: हार्दिक ने एक ओवर में ठोके लगातार 5 छक्के

एक ओवर में ठोका 34 रन और पूरा किया शतक 

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. हाकर्दिक ने विदर्भ के खिलाफ सिर्फ 68 गेंद पर शतक पूरा किया है. बता दें कि एक समय हार्दिक 62 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अगली 6 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए  और फिर एक चौका लगाकर 68 गेंद पर अपना पहला लिस्ट ए शतक पूरा किया 

Jan 03, 2026 12:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: हार्दिक पंड्या का तूफानी शतक

हार्दिक पंड्या ने लिस्ट ए में अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. लिस्ट में हार्दिक का यह पहला शतक है. हार्दिक ने केवल 68 गेंद पर अपना शतक पूरा किया है. हार्दिक ने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह शतक पूरा किया है. (वडोदरा vs विदर्भ)

Jan 03, 2026 11:58 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: तिलक वर्मा का भी अर्धशतक

तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ हैदराबाद के लिए 50 रन बनाए.  तिलक, वरुण के साथ मिलकर एक शानदार पार्टनरशिप बना रहे हैं, जिससे हैदराबाद 71 रन पर अभिराथ रेड्डी का विकेट गिरने के झटके से उबर रहा है. 

Jan 03, 2026 11:57 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: हार्दिक पंड्या ने भी जमाया अर्धशतक

हार्दिक पंड्या का भी अर्धशतक

हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ़ छह विकेट गिरने के बाद बड़ौदा के लिए तेज़ी से हाफ-सेंचुरी बनाई. 

Jan 03, 2026 11:55 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: पृथ्वी शॉ का अर्धशतक

मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए वह शानदार लय में नजर आए. हालांकि, वह शतक नहीं बना पाए. पृथ्वी शॉ 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

Jan 03, 2026 10:08 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live Score: दिल्ली के लिए हर्षित राणा ने चटकाया विकेट

 विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-5 मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल कर दिल्ली को दमदार शुरुआत दी है. 

Jan 03, 2026 10:06 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी

विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अर्शदीप ने  पारी में पहला विकेट हासिल किया

Jan 03, 2026 09:15 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: सिराज और तिलक वर्मा एक्शन में

मोहम्मद सिराज और तिलक वर्मा एक्शन में हैं. दोनों खिलाड़ी हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. हैदराबाद का मुकाबला चंडीगढ़ से हो रहा है.  तिलक वर्मा, हैदराबाद  की कप्तानी कर रहे हैं. 

Jan 03, 2026 09:12 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: सभी टॉस के नतीजे

आंध्र बनाम गुजरात - आंध्र ने फील्डिंग चुनी

हरियाणा बनाम ओडिशा - हरियाणा ने फील्डिंग चुनी

रेलवे बनाम सौराष्ट्र - रेलवे ने फील्डिंग चुनी

दिल्ली बनाम सर्विसेज - दिल्ली ने फील्डिंग चुनी

छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेश - HP ने बैटिंग चुनी

गोवा बनाम उत्तराखंड - उत्तराखंड ने फील्डिंग चुनी

पंजाब बनाम सिक्किम - पंजाब ने फील्डिंग चुनी

मुंबई बनाम महाराष्ट्र - महाराष्ट्र ने बैटिंग चुनी

असम बनाम बंगाल - असम ने फील्डिंग चुनी

बड़ौदा बनाम विदर्भ - विदर्भ ने फील्डिंग चुनी

झारखंड बनाम केरल - झारखंड ने बैटिंग चुनी

मध्य प्रदेश बनाम पुडुचेरी - पुडुचेरी ने फील्डिंग चुनी

राजस्थान बनाम तमिलनाडु - TN ने फील्डिंग चुनी

कर्नाटक बनाम त्रिपुरा - त्रिपुरा ने फील्डिंग चुनी

Jan 03, 2026 09:12 (IST)

Vijay Hazare Trophy Live: पंजाब की इलेवन में गिल का नाम नहीं

जयपुर से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर आ रही है, भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पंजाब की फाइनल प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है. उम्मीद थी कि गिल आज का मैच खेलेंगे, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: सिलाई से सशक्तिकरण : जब महिलाओं ने अपनी किस्मत खुद सी! | Kushalta Ke Kadam