Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ का एक और धमाकेदार शतक, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

Vijay Hazare Trophy 2021: एक दिन पहले ही पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए नाबाद 185 रन बनाएए थे, तो 25 फरवरी को जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ भी नाबाद 227 रन बनाए थे. इससे पहले शुरुआत पृथ्वी शॉ  ने विजय हजारे ट्रॉफी में में 21 फरवरी को जयपुर में ही दिल्ली के खिलाफ बिना आउट हुए 105 रन बनाकर की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Vijay Hazare Trophy 2021: इस सीजन में पृथ्वी शॉ का बल्ला आग उगल रहा है
नई दिल्ली:

खेली जा रही घरेलू वनडे राष्ट्रीय विजय हजारे ट्ऱॉफी में मुंबई के युवा कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले की आग जारी है. और नयी दिल्ली के पालम स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर से तूफानी शतक बनाया. पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारियां खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दिखाया कि उनका बल्ला मजबूत टीमों के खिलाफ भी आग उगलना बहुत ही अच्छी तरह से जानता है. पृथ्वी ने कर्नाट के खिलाफ खेली 122 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों से 165 रन की पारी खेली. 

अंग्रेजों के दिमाग से नहीं निकल रहा पिच का भूत, कप्तान इयॉन मोर्गन बोले कि...

एक दिन पहले ही पृथ्वी ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए नाबाद 185 रन बनाएए थे, तो 25 फरवरी को जयपुर में पुडुचेरी के खिलाफ भी नाबाद 227 रन बनाए थे. इससे पहले शुरुआत पृथ्वी शॉ  ने विजय हजारे ट्रॉफी में में 21 फरवरी को जयपुर में ही दिल्ली के खिलाफ बिना आउट हुए 105 रन बनाकर की थी. 

Advertisement

अगर सोबर्स यह गलती नहीं करते, तो मेरा करियर कभी इतना लंबा नहीं खिंच पाता, गावस्कर का खुलासा

कुल मिलाकर पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में अभी तक चार शतक जड़ दिए हैं और इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. बहरहाल, कर्नाटक के खिलाफ 165 रन की पारी ने उन्हें खास बल्लेबाज बना दिया है और वह एक घरेलू सीजन में एक दोहरा शतक और दो डेढ़ सौ से ऊपर का स्कोर बनाने वाले पहले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया में शामिल होने के बाद से पृथ्वी ने तीन मैचों में टीम की कप्तानी की है और इन सभी में उन्होंने शतक जड़े हैं. फिलहाल इस मैच तक पृथ्वी 7 पारियों में 754 रन बना चुके हैं. उनका औसत 188. और स्ट्राइकरेट 134.88 है. अब  देखने वाली बात यह होगी कि अब जब टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनी जानी है, तो उनका यह प्रदर्शन सेलेक्टरों पर कितना असर डालेगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar UAE Visit: एस जयशंकर ने किया UAE का दौरा | Top 10 International News