Vijay Hazare Trophy: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड बना रहे हैं. और आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए उनसे आगे निकलने में पसीने छूट जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vaibhav suryavanshi: लेफ्टी बल्लेबाज वैभव पर सभी की नजरें लगी हैं
नई दिल्ली:

Vaibhav Suryavanshi broke another big record: पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) सबसे कम उम्र में बिकने का रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का रिकॉर्ड बनाना जारी है. और आने वाले समय में और भी कई बल्लेबाज उनके बल्ले से निकलेंगे. मेगा मॉक्शन में वैभव को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. बहरहाल, अब वैभव शनिवार को  विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलने के साथ ही  लिस्ट ए मैच (घरेलू फिफ्टी-50) खेलने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. भारत का यह रिकॉर्ड करीब 25 साल बरकरार रहा था. 

करीब पच्चीस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा वैभव ने

वैभव ने शनिवार को बिहार के लिए 13 साल और 269 दिन की उम्र में लिस्ट "ए' मैच खेला. इससे उन्होंने साल 1999/2000 में अली अकबर के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तब अली अकबर ने विदर्भ के लिए 14 साल और 51 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था. बता दें कि वैभव पहले से ही सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने का रिकॉर्ड अपनी झोली में जमा कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि यह महान बल्लेबाज है वैभव सूर्यवंशी आदर्श

Advertisement

डेब्यू पर नहीं चला वैभव का बल्ला

हालांकि,पिछले दिनों अंडर-19 मैचों में धमाल मचाने वाले वैभव का बल्ला लिस्ट ए डेब्यू मैच में धमाल नहीं मचा सका. और वह दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. वैभव ने आर्यन आनंद पांडेय की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए. बहरहाल, सूर्यवंशी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले मैचों में उनका बल्ला जरूर बोलेगा. 

Advertisement

बनाए एक ओवर में 31 रन

पिछले दिनों वैभव तब चर्चा में आए, जब उन्होंने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में 31 रन जड़ डाले. इस मैच में लेफ्टी बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों से 67 रन बनाए थे. और फिर से उन्होंने दिखाया कि उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News