Video: "तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फैंस ने मेलबर्न मनाया विराट कोहली का जन्मदिन
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) का जन्मदिन है लेकिन खुशी दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के चेहरों पर है. हो भी क्यों ना क्योंकि मौजूदा समय में विराट कोहली एक ऐसी शख्सियत बन चुके हैं जिन्हें किसी तरह के परिचय की जरूरत कतई नहीं है. विश्व भर में मौजूद उनके फैंस अपने अपने तरीके से क्रिकेट जगत के इस स्टार का जन्मदिन मना रहा है. इसी बीच मेलबर्न से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस केक कट करके और गाना गाकर विराट का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

दुनिया भर में मौजूद विराट कोहली के फैंस, क्रिकेट जगत के तमाम विशेषज्ञ और वो हर शख्स जो विराट कोहली को चाहता है, अपने ही तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है, उनकी कामयाबी और तरक्की की दुआ कर रहा है.

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.

Featured Video Of The Day
Saudi Crown Prince MBS का एक फैसला और सऊदी में लाखों Indians 'गुलामी' से आजाद! | Top News | Breaking
Topics mentioned in this article