VIDEO: मोहित का सुपर से ऊपर कैच, फैंस ने बताया अभी तक का बेस्ट, केकेआर का प्लान फिस्स

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का कैच वायरल हो रहा है. इसकी चर्चा हो रही है, बातें हो रही हैं, तारीफ हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: मोहित शर्मा के केच के जोर-शोर से चर्चे हैं

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अभी तक के सफर में सुपर से ऊपर कैच कम ही पकड़े गए हैं, लेकिन जो भी कैच देखने मिले हैं, वे बहुत ही शानदार और दमदार रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को ईडेन गॉर्डन में केकेआर की पहली पाली में गुजरात को मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने ऐसा कैच पकड़ा कि केकेआर का प्लान का तो बैंड बज ही गया, तो वही जिसने भी यह कैच देखा, वह वाह मोहित, वाह मोहित (Mohit Sharma super catch) कर बैठा. केकेआर (KKR) ने बहुत ही उम्मीदों के साथ प्लान स्पेशल बनाया था, लेकिन कभी-क्भी बॉलर ही नहीं, बल्कि सुपर कैच भी बड़े-बड़े प्लान पर पानी फेर देते हैं. और मोहित शर्मा ने कुछ ऐसे ही केकेआर के साथ कर दिया. 

SPECIAL STORIES:

जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल

"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ

दरअसल केकेआर के मैनेजमेंट ने गुजरात को इस बार चौंकाने का प्लान बनाया था. और इसी के तहत पूर्व में बल्ले से धमाल मचाने वाले शारदूल ठाकुर को तीसरे नंबर पर यही सोचकर भेजा गया कि वह इस बार भी बैट से गुजरात का बैंड बजा देंगे, लेकिन इस प्लान की हवा निकल गयी. 

Advertisement
Advertisement

और जिम्मेदार रहा मोहित शर्मा का सुपर से ऊपर कैच! यह विकेट भले ही मोहम्मद शमी को मिला, लेकिन अगर यह कह दिया जाए कि इस विकेट को मोहित के नाम कर दें, तो बिल्कुल भी गलत नहीं  होगा ! शमी के फेंके पाचवें ओवर की आखिरी गेंद को शारदूल मिडऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह सही टाइमिंग हासिल नहीं कर सके. ऊंचाई ज्यादा रही, लंबाई कम! मिडऑन पर खड़े मोहित अपने पीछे की और दौड़े और गिरते-पड़ते ऐसा कैच लिया, जिस फैंस अभी तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेषठ कैच करार दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

ग्रेट कैच

वन ऑफ द बेस्ट!

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

Featured Video Of The Day
Indian Highways: हाइवे निर्माण में मलेशियाई टैक्नोलॉजी से क्या होगा फ़ायदा? | NDTV Explainer