Wasim Akram Angry video: पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) की टीम ने रोमांचक मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) को 3 रन से हरा दिया. कराची किंग्स को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी लेकिन बल्लेबाज इमाद वसीम बड़ा शॉट नही लगा पाए जिसके कारण कराची को मैच में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. कराची की हार के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सुपर लीग के ऑफिशयल ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें टीम के अध्यक्ष वसीम अकरम गुस्से में नजर आते हैं.
कराची को मिली हार के बाद वसीम का रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है. अकरम टीम की हार के बाद निराश तो होते ही हैं बल्कि सोफे पर पैर भी मारते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
मैच की बात करें तो 11वें मैच में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) की टीम ने रोमांचक मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) को 3 रन से हरा दिया. इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेली और 110 रन बनाने में सफल रहे थे. रिजवान को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
रिजवान का पीएसएल में पहला शतक
मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली और 64गेंद पर 110 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में रिजवान ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. रिजवान ने 60 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की, यह रिजवान का पीएसएल में पहला शतक है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi