Video: विराट कोहली ने 'बुलेट' थ्रो कर किया रन आउट तो हैरान रह गए कैमरून ग्रीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

Cameron Green Reaction on Virat Kohli run out: विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान भी अपना जलवा दिखाया और एक शानदार बुलेट थ्रो पर गुजरात टाइटंस के शाहरुख खान को रन आउट किया. विराट कोहली का यह थ्रो इतना शानदार था कि उनकी टीम के साथी कैमरून ग्रीन भी हैरान रह गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cameron Green Reaction on Virat Kohli: विराट कोहली ने 'बुलेट' थ्रो पर फिदा हुए कैमरून ग्रीन

Cameron Green Reaction on Virat Kohli run out: आईपीएल 2024 में शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 मैच के दौरान विराट कोहली काफी गुस्से में थे. मैच की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट विशेषज्ञों पर कुछ कड़ी टिप्पणियों के लिए सुनील गावस्कर ने कोहली की आलोचना की थी. फिर जब आरसीबी ने 148 के छोटे स्कोर का पीछा किया, तो विराट कोहली ने सिर्फ 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान भी अपना जलवा दिखाया और एक शानदार बुलेट थ्रो पर गुजरात टाइटंस के शाहरुख खान को रन आउट किया. विराट कोहली का यह थ्रो इतना शानदार था कि उनकी टीम के साथी कैमरून ग्रीन भी हैरान रह गए और इस रन आउट के बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, मैच के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहरुख खान ने तेजी से रन चुराने का प्रयास किया था. लेकिन यहां पर कोई रन था नहीं क्योंकि कोहली खड़े थे. राहुल तेवतिया जिनके पास स्ट्राइक थी, उन्होंने शॉट खेलने के बाद शाहरुख को वापस भेज दिया लेकिन कोहली ने शानदाप फील्डिंग का परिचय दिया और उन्होंने थ्रो सीछा नॉन स्ट्राइक एंड पर मारा और शाहरुख खान की पारी को समाप्त किया. विराट कोहली के इस थ्रो पर कैमरून ग्रीन भी हैरान रह गए.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. गुजरात ने 19 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मिलकर गुजरात की पारी को संभालने का प्रयास किया. शाहरुख ने 37, मिलर ने 30, राहुल तेवतिया ने 35 रनों की पारी खेली. गुजरात 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल-आउट हुई.

Advertisement

इसके जवाब में बेंगलुरु को फाफ और विराट की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने 25 रनों के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. हालांकि, अंत में दिनेश कार्तिक और स्वपनिल सिंह ने बेंगलुरु को जीत दिलाई. बेंगलुरु ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बचा रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Playoff Scenerio: गुजरात को हराकर RCB ने बचाई रखी उम्मीद, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने का क्या है समीकरण

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "इसी वजह से रिंकू को..." सौरव गांगुली ने बताया क्यों विस्फोटक बल्लेबाज को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

Featured Video Of The Day
Thane Hit And Run Case: टक्कर मारने के बाद Mercedes चालक मौके से फरार