विराट कोहली (virat kohli) कप्तान रहें या न रहें. वह फ्लॉप भी चले रहे हों, तो भी वह मीडिया और कैमरे की सुर्खियों में लगातार बने रहे हैं. और कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला, जब आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान को एम. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले नेट अभ्यास के लिए पहुंचे. जैसे ही कोहली ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही मीडिया और बाकी कैमरों ने कोहली का रुख कर लिया. और मैदान पर प्रैक्टिस देखने के लिए जमा हुए फैंस ने "विराट..विराट" चिल्लाना शुरू कर दिया.
कोहली के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो उसका भी असर करीब-करीब वैसा ही रहा, जैसा मैदान पर जमा दर्शकों का था. वीडियो एकदम से वायरल होना शुरू हो गया और कोहली के चाहने वाले इसे जमकर शेयर कर रहे हैं लाइक कर रहे हैं. आप फैंस की प्रतिक्रिया देखिए. यह देखिए
वास्तव में कोहली क्रेज बरकरार है
निश्चित ही बाकी खिलाड़ियों के लिए ये पल यादगार और प्रेरणादायक हैं
बाकी खिलाड़ियों की मनोदशा को बंया करता यह मीम
क्रेज का बाप !
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी