video: कोहली आरबीसी के पहले अभ्यास में पहुंचे, तो हुआ किंग जैसा स्वागत, वीडिया हुआ वायरल

विराट कोहली (virat Kohli) के हालात कैसे भी चल रहे हों, लेकिन जहां कोहली खडे़ होते हैं, तो कैमरे उन्हीं की ओर मुड़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

विराट कोहली (virat kohli) कप्तान रहें या न रहें. वह फ्लॉप भी चले रहे हों, तो भी वह मीडिया और कैमरे की सुर्खियों में लगातार बने रहे हैं. और कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला, जब आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान को एम. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले नेट अभ्यास के लिए पहुंचे. जैसे ही कोहली ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही मीडिया और बाकी कैमरों ने कोहली का रुख कर लिया. और मैदान पर प्रैक्टिस देखने के लिए जमा हुए फैंस ने "विराट..विराट" चिल्लाना शुरू कर दिया.

कोहली के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो उसका भी असर करीब-करीब वैसा ही रहा, जैसा मैदान पर जमा दर्शकों का था. वीडियो एकदम से वायरल होना शुरू हो गया और कोहली के चाहने वाले इसे जमकर शेयर कर रहे हैं लाइक कर रहे हैं. आप फैंस की प्रतिक्रिया देखिए. यह देखिए

Advertisement

वास्तव में कोहली क्रेज बरकरार है

निश्चित ही बाकी खिलाड़ियों के लिए ये पल यादगार और प्रेरणादायक हैं

बाकी खिलाड़ियों की मनोदशा को बंया करता यह मीम

क्रेज का बाप !

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire के बाद पाकिस्तान से नाराज हुआ दोस्त China, क्या है नाराजगी की वजह ? | US