Video : विराट कोहली और बाबर आज़म ने नेट्स में एक साथ की बैटिंग, जमकर लगाए शॉट्स

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला वैसे भी आग उगलता है. वहीं बाबर आज़म ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 में खेले गए एकमात्र मुकाबले में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Virat Kohli And Babar Azam Practicing Together in Nets
नई दिल्ली:

विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना क्रिकेट के गलियारों में कोई नई बात नहीं है, बल्कि ऐसा चलता ही रहता है. विराट कोहली और बाबर आज़म खुद भी ये कह चुके हैं कि ये तुलना जायज़ नहीं है  लेकिन फैंस के इमोशंस तो भारत-पाक के इन दोनों ही क्रिकेटर्स से इस कदर जुड़े हुए हैं कि इसका कोई जवाब ही नहीं है. इसलिए विराट और बाबर को किसी न किसी तरह फैंस एक साथ ले ही आते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को साथ में खेलते हुए देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. टी20 विश्व कप में तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी ही है, जहां पर ये दोनों ही खिलाड़ी हमें एक साथ खेलते हुए नज़र आने वाले हैं लेकिन इसी बीच इस हाई- वॉल्टेज मुकाबले से ,पहले एक वीडियो सामने आए है जिसमें दोनों ही खिलाड़ी एकसाथ नेट्स में अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट को बल्ला वैसे भी आग उगलता है. वहीं बाबर आज़म ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 में खेले गए एकमात्र मुकाबले में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी. 

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने विश्व कप से पहले अब तक एक- एक ऑफिशियल अभ्यास मैच खेल लिया है. भारत ने जहां अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड से हार मिली. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला विश्व कप में 23 अक्टूबर को होना है. 
 

Featured Video Of The Day
Yamuna Expressway पर हुए हादसे में 7 बसें और 3 कारों की टक्कर, 4 की गई जान | Mathura | Accident |Fog
Topics mentioned in this article