अक्सर आपने गली क्रिकेट में ऐसा देखा होगा कि कई बाद गेंद शॉट लगने के बाद कहीं झाड़ियों में खो जाती है और पूरी टीम मिलकर फिर उसे ढूंढती है. आपको जानकर जरूर आश्चर्य होगा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में भी ऐसा हो सकता है. आज ही इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऐसा ही वाक्या देखने को मिला जिसमें नीदरलैंड के खिलाड़ी झाड़ियों में गेंद को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर में नीदरलैंड्स के पीटर सीलर गेंदबाजी करने आए, डेविड मलान स्ट्राइक पर थे और उन्होंने लॉग ऑफ के ऊपर लंबा छक्का लगाया, गेंद दूर झाड़ियों में चली गई और काफी देर तक खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ गेंद ढूंढ़ते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है खिलाड़ियों के साथ कैमरामैन भी कैमरों के साथ गेंद को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है.
हालांकि थोड़ी देर बाद गेंद मिल गई और मैच फिर से शुरू हो गया. ऐसा देखा गया है कि नीदरलैंड्स में स्टेडियम उस तरह से नहीं बने होते हैं जैसे भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देते हैं वहां पर छोटे मैदान होते हैं अक्सर गेंद आसपास की झाडियों में चली जाती है. अगर मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 42 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए थे. इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
* ""VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
* 'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli
* "VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे