VIDEO: "टी-20 में यह तो टेस्ट टाइप का विकेट है", जडेजा के जादुई टर्न से अवाक रह गए स्टोइनिस, फैंस हुए मस्त

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: आउट होने के बाद मारकस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के रिएक्शन का विजुअल वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: जडेजा की यह गेंद आईपीएल की बेहतरीन गेंदों में से एक रही
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह तो एकदम टेस्ट बॉल है !
यह जड्डू की बॉल है या वॉर्न की!
कमाल का घुमाव, स्टोइनसि बेहाल !
नई दिल्ली:

इसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच का कमाल कहें या कुछ और कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को एलएसजी और सीएसके (LSG vs CSK) के बीच खेले मुकाबले में एक पल को ऐसा लगा कि मानो टेस्ट क्रिकेट के पल जिंदा हो गए. और पल भी ऐसा जिंदा हुए कि लखनऊ के बल्लेबाज मारकस स्टोइनिस का मुंह खुला का खुला रह गया. वह पिच से जाने को ही तैयार नहीं थे! अब यह तो आप जानते ही हैं कि लखनऊ की पिच को लेकर कितनी ज्यादा आलोचना हो रही है. और लखनऊ की बल्लेबाजी में इसका असर साफ दिखा, जब देखते ही देखते पहले बल्लेबाजी करने वाले एलएसजी का स्कोर 5 विकेट पर 44 रन हो गया. पिच के बारे में और आप इस बात से समझ सकते हैं कि गिरने वाले सभी पांचों विकेट स्पिनरों के हिस्से में ही आए. दो-दो विकेट मोईन अली और श्रीलंकाई तीक्षणा ने चटकाए, तो एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला, लेकिन इसमें से जडेजा ने जिस तर स्टोइनिस को आउट किया, उससे फैंस जरूर मस्त हो गए. जडेजा की यह गेंद स्टोइनिस के लेग स्टंप के बाहर पिच (टप्पा खाया) हुई. और यहां से पड़ने के बाद गेंद इतनी लंबी और तेजी से घूमी कि मारकस का मुंह एकदम खुला का खुला रह गया. उनकी भाव भंगिमा यही कहती रही कि यह हुआ, तो क्या हुआ ! लेकिन इससे चेन्नई के समर्थकों का दिल जरूर बाग-बाग हो गया. आप कमेंट देखिए कि प्रशंसकों ने कैसी-कैसी टिप्पणियां की हैं. स्टार स्पोर्टस को गेंद में जादू दिखा

स्टोइनिस के रिएक्शन को आप इससे भी समझ सकते हैं

यह देखिए

टी20 में टेस्ट टाइप का विकेट

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: नहीं बाज आया Pakistan, फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, सेना ने दिया भी जवाब