Video: यह हार्दिक की फिटनेस का हाई टाइम है, सुपर से ऊपर कैच पकड़ा पांड्या ने

India vs New Zealand, 2nd ODI: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ऐसी फिटनेस जितने लंबे समय तक रहेगी, यह भारत के लिए उतना ही अच्छा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Nz 2nd ODI: हार्दिक पांड्या की फिटनेस इन दिनों देखने लायक है
नई दिल्ली:

India vs New Zealand, 2nd ODI: जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पिछले दिनों टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान और टी20 में कप्तान की जिम्मेदारी मिली है, तो उनका उत्साह तो ऊपर गया ही है, साथ ही उनकी फिटनेस का स्तर भी पहले तुलना में बहुत ही ज्यादा बढ़िया हो गया है. टी20 कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandt) पूरे जोश से बॉलिंग कर रहे हैं, विकेट चटका रहे हैं, तो बेहतरीन कैच भी पकड़ रहे हैं. और यह बताता है कि यह हार्दिक पांड्या की फिटनेस का चरम है और यह स्तर जितने लंबे समय तक बना रहेगा, भारत के लिए यह उतना ही अच्छा होगा. इसका सबूत पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में दूसरे वनडे (Ind vs Nz 2nd ODI) में तब दिया. रोहित ने पांड्या को जल्द ही गेंद थमाई, तो हार्दिक ने निराश नहीं किया और उन्होंने कीवी लेफ्टी बल्लेबाड डेवोन कॉनवे को उनके सात रन के निजी योग पर ही आउट कर दिया, लेकिन खास बात यहां रही हार्दिक पांड्या का कैच, जो उनकी इन दिनों फिटनेस को बताने के लिए काफी है.

SPECIAL STORIES:

 'मैं भूल गया कि...', टॉस होते ही कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा, देखें Video

'भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे..', रन आउट को लेकर तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज का उड़ाया मजाक 

Advertisement
Advertisement

कॉनवे ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ दूसरे से ही ऑन ड्राइव खेलने की कोशिश की, तो गेंद हवा में उठ गयी. और यह शॉट पांड्या के बायीं तरफ खासा नीचे था. यहां मुश्किल बात यह थी कि कैच लेने के लिए यह नैसर्गिक रूप से दायां हाथ नहीं था, लेकिन पांड्या ने उल्टे हाथ से ही बेहतरीन कैच लेकर कॉनवे को सन्न कर दिया. यह ऐसा कैच नहीं था, जो हाथ से चिपक गया था. यह पकड़ा गया कैच था, जिसे पकड़ने के बाद हार्दिक ने संतुलन बनाने के लिए गोता लगाय. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre