VIDEO: सुनील नरेन बने CPL में रेडकार्ड के पहले शिकार, कप्तान पोलार्ड का इस सजा पर फूटा गुस्सा

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में इस साल से नया नियम लागू हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में केरोन पोलार्ड की टीम रविवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स लीग के इतिहास में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ खेले गए मैच में रेडकार्ड देखने वाली पहली टीम बन गई. अंपायर ने रेडकार्ड दिखाया, तो टीम को इसकी सजा मिली. पोलार्ड की टीम तय समय में कोटे के 19 ओवर फेंक में विफल रही. और हुआ यह है कि यहां से टीम को आखिरी ओवर में मैदान पर 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. इस दौरान तीस गज के घेरे के बाहर दो ही खिलाड़ियों को रखा जा सकता था. फिर इसके बाद पोलार्ड ने सुनील नरेल को मैदान के बाहर भेजने का निर्णय लिया.

कोहली Asia Cup 2023 में इतिहास रचने की कगार पर, सचिन का मेगा रिकॉर्ड बिल्कुल भी नहीं बचेगा

CPL का नया नियम

CPL के नए नियमों के हिसाब से कोई भी टीम अगर पारी का 18वां ओवर समय पर शुरू करने में  विफल रहती है, तो वह 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम चार ही खिलाड़ियों को रख सकती है. और अगर ऐसा 19वें ओवर में होता है, तो तीस गज के घेरे के बाहर अधिकतम तीन और इसी संदर्भ में 20वें ओवर में अधिकतम दो खिलाड़ी घेरे के बाहर रखने की इजाजत होगी. 

पोलार्ड का बयान
मैच के बाद गुस्से में दिखे पोलार्ड ने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो इससे सजा से पहले हर शख्स द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. हम प्यादे की तरह हैं और हम वह करने जा रहे हैं, जो भी हमसे कहा गया है. हम ज्यादा से ज्यादा तेज खेलने जा जा रहे है. अगर आपको टूर्नामेंट इस तरह 30-45 सेकेंड के लिए सजा दी जाती है, तो यह हास्यास्पद है.  

Advertisement

सजा महंगी पड़ी नाइट राइडर्स को
पोलार्ड की टीम को यह सजा खासी महंगी बड़ी. और इससे ड्वेन ब्रावो ने आखिरी ओवर में 18 रन दिए. रुदरफोर्ड ने कप्तानी पारी खेलते 38 गेंदों पर नाबाद 62 रन की नाबाद पारी खेली. इससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन बनाए. सुनील नरेन ने 3 ओवरों में 24 रन दिए. बहरहाल, अच्छी बात यह रही कि निकोल पूरन के 32 गेंदों  पर 61 रन से पोलार्ड की टीम 6 विकेट से जीत गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में यह चयन पूरी तरह गलत', पाकिस्तान पूर्व स्पिनर ने उठाई उंगली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?