Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने स्पिनर के सवाल पर ऐसा रिएक्शन देकर सबको किया हैरान, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma Press Conference: भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए तो इस दौरान इन दोनों से दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर को लेकर सवाल पूछा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्पिनर को लेकर हुआ सवाल तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह मिली है, लेकिन इनमें एक भी दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर नहीं है. टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कलाई के स्पिनर हैं तो अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर हैं. गुरुवार को जब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए तो इस दौरान इन दोनों से दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर को लेकर सवाल पूछा गया.

बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया कि टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं हैं तो रोहित शर्मा ने पहले अपना हाथ उठाकर इशारा किया कि वो हैं, इसके बाद उन्होंने हाथों से ऑफ स्पिन का इशारा करके बताया कि वो करते हैं. इस दौरान वहां मौजूद कई पत्रकार और मुख्य चयनकर्ता अपनी हंसी नहीं रोक पाए. अजीत अगरकर ने जब इसके बाद रोहित शर्मा की तरफ देखा तो उन्होंने रोहित ने उन्हें इशारों में कहा कि वो हैं. इसके बाद रोहित शर्मा भी हंसने लगे. रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, रोहित शर्मा ने बीते कुछ समय से गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन उनके नाम आईपीएल 2009 में एक हैट्रिक जरुर है.

Advertisement

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा,"हमने बहुत चर्चा की, दुर्भाग्य से, वॉशी ने हाल ही में बहुत अधिक नहीं खेला है. यह तब एश और अक्षर के बीच था. यह ऐसा था, हमने सोचा कि 2 बाएं हाथ के स्पिनर होंगे- ऐश ने हाल ही में प्रारूप नहीं खेला है. अक्षर ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेले थे तो वह अच्छी फॉर्म में थे, वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और हमें मध्य में बाएं हाथ का विकल्प देते हैं, अगर हम कुछ अलग करना चाहते हैं तो वह ." बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी रोहित द्वारा गेंदबाजी करने के संकेत दिए. अगरकर ने कहा,"उम्मीद है कि कप्तान अपना हाथ आगे बढ़ा सकते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: 6 गेंद...13 रन...भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे पलटी बाजी, आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News
Topics mentioned in this article