VIDEO: "ऐसी तूफानी इनस्विंगर देखने को भी नहीं मिलती", ENGW vs AUSW टेस्ट में कैट की बॉलिंग पर फिदा हुए फैंस

England Women vs Australia Women, Only Test: कैट क्रॉस ने चौथे दिन जो गेंद फेंकी, उसकी चर्चा क्रिकेट जगत में बहुत ही जोर-शोर से हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
England Women vs Australia Women, Only Test
नई दिल्ली:

क्रिकेट में इतनी अनिश्चित देखने को मिलती है कि ऐसी-ऐसी तस्वीरें ऐसी जगह से आ जाती हैं, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जाती. और कुछ ऐसा ही नॉटिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रे्लिया के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में देखने को मिला. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की दोनों ओपनर बेथ मूनी (नाबाद 85) और फोएबे लिचफील्ड (46) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े.

और इसी स्कोर पर इंग्लैंड की मीडियम पेसर कैट क्रॉस ने एक ऐसी तीखी इनस्विंगर पर लिचफील्ड की गिल्लियां बिखेर दीं कि क्रिकेट जगत अवाक रह गया. फैंस ने दांतों तले उंगली दबा ली. और जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो फैंस इसकी जबर्दस्त प्रशंसा करते हुए जमकर तारीफ की. दरअसल लेफ्टी बल्लेबाज लिचफील्ड ने यह सोचते हुए गेंद को लेफ्ट कर दिया कि यह बाहर जा रही है, लेकिन टप्पा पड़ने के बाद यह इतनी तेजी से अंदर आयी कि वह ही नहीं, तमाम फैंस हैरान रह गए. 

यह तो अनप्लेबल है

मैच की बेस्ट बॉल !

कमेंटेटर के शब्दों पर प्रतिक्रिया देखिए

वास्तव में मैजिकल डिलीवरी है

यह देखिए

Featured Video Of The Day
Tarrif, Transgender, Panama Canal, Greenland के बाद अब क्या है Donald Trump का मुद्दा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article