समुद्र किनारे मस्ती करते टीम इंडिया का VIDEO हुआ वायरल, युजवेंद्र चहल ने कहा-ऐसे ही बनती है टीम

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल समेत लगभग पूरी टीम बोटिंग और समूद्र में अलग अलग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
टीम इंडिया ने जमकर मस्ती की
नई दिल्ली:

भारतीय टीम एशिया कप में अपने दो शुरुआती मुकाबले जीतने के बाद मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. यूएई में टीम इंडिया समूद्र में मस्ती करते हुए दिखाई दी. 

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल समेत लगभग पूरी टीम बोटिंग और समूद्र में अलग अलग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में चहल ने बताया कि छुट्टी के दिन ये तय हुआ कि एक फन एक्टिविटी की जाए इसीलिए हम यहां आए हैं औऱ काफी मजा आने वाला है. सभी ने बीच पर वॉलीबाल का भी मजा लिया. युजी ने बताया कि ऐसी एक्टिविटी  होती रहनी चाहिए इससे टीम मजबूत बनती है. 

आपको बता दें कि भारत को अब हांगकांग या पाकिस्तान में से जो भी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतेगा वही भारत के साथ 4 सिंतबर को सुपर -4 का मकुाबला खेलने वाला है. भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ इस एशिया कप में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेल सकती है. 

31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम को 4 सिंतबर तक कुछ  समय मिल गया जिसके चलते टीम इंडिया इस तरह की फन एक्टिविटी कर पा  रही है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा | Navratri
Topics mentioned in this article